by admin on | Nov 18, 2024 05:40 PM
सूरजपुर :- खरीफ विपणन वर्ष 24- 25 के तहत राज्य सरकार द्वारा 14 नवम्बर से धान खरीदी प्रारंभ कर दी गई है। इसी के साथ ही शासन द्वारा अवैध रूप से धान का परिवहन, भंडारण और विक्रय करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं। कलेक्टर एस.जयवर्धन के निर्देशानुसार जिले में धान के अवैध परिवहन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में आज तहसील रामानुजनगर, ग्राम कौशलपुर में राजस्व विभाग, मंडी व खाद्य विभाग द्वारा सयुंक्त टीम गठित कर फुटकर विक्रेता शिवनाथ साहू के गोदाम का निरीक्षण किया। जहां निरीक्षण में 40 क्विंटल धान ( 100 बोरी) गोदाम में पाया गया। फुटकर विक्रेता द्वारा मंडी अधिनियम के तहत विधिवत रसीद नहीं कटवाए जाने के कारण 100 बोरी धान जब्ती की कार्यवाही की गई। जब्ती का प्रकरण तैयार कर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई जायेगी ।
खाद्य अधिकारी संदीप भगत ने बताया कि अवैध धान के परिवहन, भंडारण व बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन सूरजपुर सख्त है। कलेक्टर के निर्देशानुसार आगे भी अवैध धान संग्रहण व परिवहन करते पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। कार्रवाई में एसडीएम अजय मोड़ियाम, तहसीलदार सूर्यकांत व संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।