by admin on | Dec 2, 2024 05:03 PM
"रायपुर संवाददाता"
रायपुर-: छत्तीसगढ़ डायोसिस द्वारा शुक्रवार को सीएनआई दिवस मनाया गया। इस अवसर पर भंडारा का भी आयोजन राजभवन के सामने कार्यालय में किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोगो ने पुलाव और टमाटर चटनी का आनंद लिया।
डायोसिस कार्यालय परिसर में सीएनआई दिवस के अवसर पर केक काटा गया जिसमें बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे। छत्तीसगढ़ डायोसिस के सचिव नितिन लॉरेन्स व कोषाध्यक्ष जयदीप रॉबिन्सन ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि सीएनआई स्थापना के 54 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर राज्यभर में कार्यक्रम आयोजित किये गए और विशेष प्रार्थना की गई। इस अवसर पर बिशप द राइट रेव्ह सुशमा कुमार के नेतृत्व में प्रधानमंत्री पोषण योजना एवं राज्य सरकार के सराहनीय कदम न्योता भोज को डायोसिस ऑफ छत्तीसगढ़ ने भी अपनाते हुए पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में उत्तर भारत की कलीसियाओं ने रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, भिलाई, जगदलपुर, मुंगेली, तखतपुर, गौरेला पेन्ड्रा, धर्मजयगढ़, कोटा, कोरबा, सक्ति, चांपा, महासमुन्द, में लाखो लोगो को भोजन के द्वारा आत्मीय संगति प्रदान कर लाभान्वित किया। डायोसिस के सचिव नितिन लॉरेन्स व जयदीप राबिन्सन संयुक्त विज्ञप्ति में बताया कि ऐसे लोग आज भी हैं जो कि भोजन को तरसते रहतें हैं उन्हें भोजन के द्वारा तृप्ति से संबल प्राप्त होता है। इसी परिपेक्ष्य में रायपुर क्षेत्र में डायोसिस ऑफ छत्तीसगढ़, सेंट पॉल्स कैथेड्रल, सेंट जेकब चर्च जोरा, सेंट मैथ्यू चर्च करबला एवं ग्रेस चर्च बैरन बाजार के पादरियों क्रमशः रेव्ह सुबोध कुमार, रेव्ह शैलेष सालोमन, रेव्ह सुनील कुमार, रेव्ह सुशील मसीह, रेव्ह असीम प्रकाश विक्रम, रेव्ह हेमन्त तिमोथी, रेव्ह अब्राहम दास, डीकन मनशिष केजू, डीकन जीवन मसीह दास, रेव्ह शमशेर सेमुएल, डा.व. ऐश्वर्य लिविंग्सटन, रूचि धर्मराज, किरण सिंग, रूपिका लॉरेन्स, रीता चौबे, जॉन राजेष पॉल, सुनिता दास, अष्मिता वानी, के नेतृत्व में न्योता भोज एवं पोहा वितरण की सेवा पूर्ण की गयी। चर्च पंचायत के सदस्यों प्रमोद मसीह, सोमरोन केजू, एड. संजय नायक, प्रेम मसीह, डी के दानी, नीरज रॉय, विनीत पॉल, राजेश लाल, राजेश बैन्जमिन, विनोद लाल, आलोक चौबे, साइमन मसीह, सनातन सागर, गजेन्द्र दान, दीपक बाघे, अक्षय जेम्स, अविनाश भन्नेट, प्रतिक्षित मैथ्यूज, निशांत थापा, सेमुएल मार्डीकल, शेमरोन मसीह, डिक्सन बैंजामीन, मेकेनली डेनिएल, शुभ वानी, शैलेष सिंग, विवेक बाघ, सहित समाज प्रमुखों ने अपनी सेवा प्रदान की है। छत्तीसगढ़ डायोसिस की बिशप द राइट रेव्ह सुषमा कुमार ने देष के प्रधानमंत्री की इस योजना की सराहना करते हुए उनके सुशासन मंत्रीमंडल, सभी राज्यों एवं समस्त छत्तीसगढ़ सरकार की जनसेवा योजनाओं में छत्तीसगढ़ डायोसिस के सहयोग का विश्वास व्यक्त करते हुए समस्त राज्यवासियों की खुशहाली, शांति एवं सर्वांगीण विकास हेतु विशेष प्रार्थना की। सचिव नितिन लॉरेन्स ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में छत्तीसगढ़ डायोसिस के सहयोग देने की अपील सभी कलीसियाओं से की है। न्योता भोज कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।