by admin on | Dec 2, 2024 05:14 PM
मजदूर व शिक्षक के बेटे का हुआ चयन...!
सीजीपीएससी के रिजल्ट में अम्बिकापुर के शिशिर द्विवेदी को मिला 24 वां रैंक व पंकज यादव को 90 वां रैंक हुआ प्राप्त!
मुख्यमंत्री ने राज्य सेवा परीक्षा-2023 में चयनित युवाओं को दी बधाई और शुभकामनाएं
"आदित्य गुप्ता"
अंबिकापुर- सीजीपीएससी का रिजल्ट गुरुवार की रात को घोषित कर दिया गया है। इसमें अंबिकापुर के भी 2 युवकों को सफलता मिली है। प्राइवेट स्कूल के शिक्षक के बेटे शिशिर द्विवेदी को 24 वां रैंक प्राप्त हुआ है। वहीं मजदूर के बेटे पंकज यादव को 90 वां रैंक प्राप्त हुआ है।शिशिर द्विवेदी अंबिकापुर के मायापुर का रहने वाला है। इनके पिता सुरेंद्र द्विवेदी प्राइवेट स्कूल के शिक्षक हैं व माता वंनदा द्विवेदी गृहणी हैं। शिशिर अपने माता-पिता का इकलौता संतान हैं। इनकी प्राथमिक शिक्षा विक्टोरिया पब्लिक स्कूल से हुई है। ये वर्ष 2015 में कक्षा 10 वीं की परीक्षा पास की थी। इसके बाद कक्षा 11वीं व 12 वीं की पढ़ाई कॉर्मेल स्कूल से किया है। ये शुरू से मेधावी रहे हैं। इसके बाद साईं बाबा कॉलेज से बीएससी मैथ्स से किया था और गोल्ड मेडिलिस्ट रहे थे। इसके बाद पोस्ट ग्रेजुएशन व एमएसी की पढ़ाई पीजी कॉलेज से पूरी की है। एमएसी फिजिक्स में भी गोल्ड मेडिलिस्ट रहा है। इसके बाद अगस्त 2022 से पीएससी की तैयारी में जुट गया था। शिशिर ने बताया कि अगस्त 2022 में पीएससी की तैयारी में जुट गया था। वह बिलासपुर में कुछ महीनों तक रहकर प्री का कोचिंग किया था। इसके बाद वह अंबिकापुर वापस आ गया था। इसके बाद कोई कोचिंग क्लास नहीं किया। घर में ही रहकर पढ़ाई करता था और तैयारी में लगा रहा। वह बताता है कि मैं हर दिन 7-8 घंटे पढ़ाई करता था। इसके लिए कोई टाइम टेबल नहीं थे। उन्होंने बताया कि मध्यम परिवार के होने के बावजूद भी मेरे माता-पिता काम के प्रति किसी तरह का कोई दबाव नहीं डाले। पढ़ाई के लिए प्रेरित करते रहे। यहीं कारण है कि सीजीपीएससी में सफलता मिली है। आगे यूपीएसी निकालना मेरा लक्ष्य है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा-2023 में हुए सफल अभ्यर्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं के कंधे पर छत्तीसगढ़ के विकास की महती जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री श्री साय ने उम्मीद जताई कि राज्य सेवा परीक्षा में चयनित युवा शासकीय सेवा में आकर पूरी ईमानदारी से जनता की सेवा करेंगे। उन्होंने चयनित युवाओं को पूरी तन्मयता से कार्य करते हुए छत्तीसगढ़ के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान देने की अपील की है।
पीएससी में चयनित शिशिर द्विवेदी से मिलने नगर के कई सम्मानित एवं मायापुर मोहल्ले से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने सौजन्य भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की ढेर सारी शुभकामनाएं दी ।