by NEWS EDITOR on | Nov 30, 2024 11:15 AM
अंबिकापुर :- शिक्षा महाविद्यालय सुभाषनगर अंबिकापुर सरगुजा छत्तीसगढ़ मे राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 30/11/2024 दिन शनिवार को "विश्व एड्स दिवस एवं प्राथमिक उपचार" कार्यक्रम का आयोजन सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. श्रद्धा मिश्रा के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम अधिकारी (रा. से. यों )श्रीमती रानी रजक के नेतृत्व मे कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री गिरीश गुप्ता जी उपस्थित हुए ।विश्व एड्स दिवस (World AIDS Day) हर साल 1 दिसंबर को मनाया जाता है।इसके उपलक्ष्य में आज महाविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन कराया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाना, इससे जुड़े मिथकों को दूर करना, और इससे प्रभावित लोगों के प्रति सहानुभूति एवं समर्थन व्यक्त करना है। तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्री गिरीश गुप्ता जी द्वारा एड्स के विषय में बताया गया जिसमें उन्होंने कहा कि विश्व एड्स दिवस का प्रतीक लाल रिबन है जो जागरूकता और समर्थन का प्रतीक है। तत्पश्चात उन्होंने एड्स के रोकथाम और प्रयास करने के लिए कहा जिसमें सुरक्षित यौन व्यवहार, नियमित जांच, और सही उपचार के माध्यम से एचआईवी संक्रमण को रोकने और नियंत्रित करने की प्रेरणा दी गई। उन्होंने यह भी कहा कि एचआईवी/एड्स से ग्रस्त लोगों को समाज से समर्थन और सहानुभूति प्रदान करना, जिससे वे मानसिक और भावनात्मक रूप से मजबूत महसूस करें। तत्पश्चात सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा प्रत्येक निकेतनों से प्राथमिक चिकित्सा के ऊपर एक-एक नाटक प्रस्तुत किया गया जिसमें उन्होंने प्राथमिक उपचार कैसे किया जा सकता है यह उन्होंने नाटक के माध्यम से दिखाया साथ ही उन्होंने प्राथमिक उपचार की उपयोगिता बताते हुए कहां के यदि किसी कारणवश कोई दुर्घटना या चोट लग जाती है तो प्राथमिक उपचार के अभाव में व्यक्ति किस प्रकार अपनी जान गवा देते हैं अतः यह जानना आवश्यक है कि प्राथमिक उपचार किस प्रकार किया जाए।इस कार्यक्रम में प्रत्येक निकेतनों के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा प्राथमिक उपचार बॉक्स ( first aid box) का निर्माण किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के आवश्यक दवाइयां रखी गई थी।
प्रशिक्षणार्थियों उपचार के नियम के बारे में बताया गया कि इसे ABC नियम भी कहा जाता है A airway ( श्वासनली की जांच) B breathing ( सांस की जांच) C circulation ( रक्त संचार की जांच) के बारे में बताया गया।
साथ ही आज महाविद्यालय में रेड क्रॉस के अंतर्गत एड्स से संबंधित प्राथमिक चिकित्सा के बारे में प्रशिक्षणार्थियों को बताया गया साथी एड्स के लिए हमें क्या-क्या सावधानी रखनी चाहिए यह सब चीजों के बारे में बताया गया तथा बी एड प्रथम सेमेस्टर के प्रशिक्षणार्थियों के बीच एड्स रंगोली प्रतियोगिता भी कराई गई । कार्यक्रम के समापन में विभिन्न प्रतियोगिता परिणाम घोषित किया गया जिसमें नाटक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रभाकर निकेतन, द्वितीय स्थान पर भास्कर निकेतन तथा तृतीय स्थान पर दिनकर एवं दिवाकर निकेतन रहे। फर्स्ट एड बॉक्स निर्माण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रभाकर निकेतन द्वितीय स्थान पर भास्कर निकेतन तथा तृतीय स्थान पर दिनकर एवं दिवाकर निकेतन रहे हैं। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर भास्कर निकेतन एवं दिनकर निकेतन रहे तथा द्वितीय स्थान पर दिवाकर निकेतन एवं प्रभाकर निकेतन रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने एचआईवी/एड्स से जुड़े सामाजिक कलंक और भेदभाव को कम करने, और प्रभावित व्यक्तियों को समानता और सम्मान दिलाने की शपथ ली।
कार्यक्रम मे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. श्रद्धा मिश्रा, एवं सहायक प्राध्यापक श्रीमती प्रीति साहू, श्रीमती राधिका चौहान, सुश्री सविता यादव, सुश्री सीमा बंजारे, सुश्री पूजा रानी, श्री नितेश कुमार यादव एवं स्वयंसेवकों की उपस्थिति रही।
कई राज्यों के सैकड़ो पत्रकारों ने सुकमा जिला मुख्यालय में किया विरोध प्रदर्शन
Popular News
नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Popular News
केन्द्र और राज्य सरकार जनजाति समाज के समग्र विकास के लिए हमेशा तत्पर: रामविचार नेताम
Popular News
जिले में राजस्व अमला किसानों के खेतों में पहुंचकर कर रहा गिरदावरी
Popular News
रेत माफियाओं के खिलाफ़ खनिज विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही अवैध रेत परिवहन करते 05 ट्रेक्टर वाहन हुआ जप्त
Popular News
मूल पहचान छुपा कर करता था सारा खेल आखिरकार सच्चाई आई सामने आरोपी साहिल MP से हुआ गिरफ्तार
Popular News
रायपुर : समाजसेवा की आड़ में ठगी का आरोप, दो महीने तक गिरफ्तारी न होने से उठे सवाल...
Popular News
छत्तीसगढ़ में गाड़ियों पर रखकर डीजे बजाने पर लगाया गया प्रतिबंध…पर्यावरण विभाग ने कलेक्टर-एसपी को लिखा पत्र…. आदेश में कहा…पालन नहीं होने पर अधिकारियों पर होगा एक्शन
Popular News
मछली पालन से समृद्ध हो रहे किसान, जनकराम को साल में 7 लाख रुपए का हुआ मुनाफा
Popular News
पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा सीतापुर अनुभाग के थाना/चौकी प्रभारियों एवं विवेचको की समीक्षा बैठक की गयी आयोजित।
Popular News
सरगुजा के कारण ही छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनी है- ओ पी चौधरी
Popular News
हिंदुओं के ऊपर आपत्तिजनक बयान देने को लेकर भाजयुमो सरगुजा ने राहुल गांधी का किया पुतलादहन
Popular News