by admin on | Oct 9, 2024 05:31 PM
क्या अपराधी मानसिकता बना मौत का कारण..?
गुंडे बदमाश को मोहल्ले वालों ने पीट पीटकर उतारा मौत के घाट, जेल से छूटते ही शुरू कर दी थी गुंडागर्दी
आखिरकार परेशान मोहल्ले वासियों ने कानून अपने हाथों में लेने पर क्यों हुए मजबूर..!
जेल से छूटने के बाद भी लोगों को दे रहा था धमकी...क्या अपराधियों को कानून का खौफ नहीं..!
जेल से छूटने के बाद अपराधियों का मनोबल क्यों हो जाता है दोगुना...?
क्या जेल से छूटे हुए आदतन अपराधियों पर नज़र रखती है पुलिस... ऐसे अपराधियों को सुधारने का क्या होगा सार्थक प्रयास...!
छत्तीसगढ़ में समाज के बीच अराजकता फैलाते हुए शांति भंग करने में लगे जेल से छूट आदतन अपराधी..!
"आदित्य गुप्ता"
भिलाई :- शीतला पारा हथखोज में रविवार की देर रात मोहल्ले के लोगों ने एक आदतन बदमाश की पीट-पीट कर हत्या कर दी। मृतक के खिलाफ मारपीट सहित अन्य अपराधों के कई मामले दर्ज हैं। हत्या के मामले में पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना पुरानी भिलाई ने आरोपियों के खिलाफ धारा 103(1), 190, 191(1)(2)(3) बीएनएस के तहत कार्रवाई की है।पुलिस के अनुसार आशिक विश्वकर्मा उर्फ आशिक (30 वर्ष) अपने कुछ साथियों के साथ रविवार की रात को शीतला पारा हथखोज में गया था। वहां पर वह मोहल्ले वालों से गाली गलौज करते हुए धमका रहा था। उसकी हरकतों से परेशान मोहल्ले वालों ने आशिक विश्वकर्मा और उसके साथियों पर हमला बोल दिया।इससे आशिक के दोस्त वहां से भाग खड़े हुए और मोहल्ले वालों ने आशिक विश्वकर्मा को पीट पीट कर जान से मार डाला। बताया जाता है कि आशिक विश्वकर्मा हाल ही में जेल से छूटा था। जेल से छूटते ही उसने फिर से क्षेत्र में विवाद और गुंडागर्दी शुरू कर दी थी। जिसके चलते मोहल्ले वाले काफी ज्यादा परेशान थे।पुलिस के अनुसार मृतक सुरेंद्र विश्वकर्मा के खिलाफ पुरानी भिलाई थाने में लगभग 15 मामले दर्ज हैं। वह कभी भी शराब के लिए पैसे मांगना, रोककर अवैध वसूली करना, मारपीट करना, चाकू चला देना, चोरी करना जैसे अपराधों को अंजाम देता था ।