by admin on | Dec 19, 2024 05:07 PM
छत्तीसगढ़ सरकार का 1 साल बेमिसाल
साय सरकार में प्रदेश में हो रही है विकास के कार्य साय-साय -: अश्विनी गुप्ता जिला महामंत्री
बलरामपुर - छत्तीसगढ़ में सरकार के 1 साल पूरे होने पर जनादेश पर्व मनाया जा रहा है , अश्विनी गुप्ता भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां ।अश्विनी गुप्ता ने इस दौरान कहा कि हमने बनाया है हम ही सवारेंगे । पीएम नरेन्द्र मोदी और छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय की नेतृत्व वाली सरकार जनता की सेवा के लिए तत्पर होकर काम कर रही है। डबल इंजन की सरकार होने की वजह से लोगों को डबल लाभ हो रहा है। सरकार बनते ही कैबिनेट की बैठक में प्रदेश के 18 लाख से अधिक जरूरतमंदों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति दी गई। मोदी की गारंटी के अनुरूप यहां किसानों से 3100 रुपये प्रति क्विंटल में धान खरीदी की जा रही है। किसानों को उनके हक का 3716 करोड़ रुपये धान के बकाया दो साल के बोनस का भुगतान भी किया गया है। तेंदूपत्ता संग्रहण की राशि हमने 4 हजार रुपए प्रति मानक बोरा से बढ़ाकर साढ़े 5 हजार रुपए कर दी। विष्णु देव साय सरकार पिछले 1 साल में अपने घोषणा पत्र के ज्यादातर वादों को पूरा कर चुकी है । बचे हुए वादे भी जल्द पूरे किया जाएंगे , नक्सलियों पर अंकुश लगाने का काम चल रहा है । बस्तर और सरगुजा जैसे पिछले इलाकों में विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है । बीते 1 साल में सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में चार गुना तेजी आई है , पीएम आवास का कार्य लगभग रुका हुआ था , जल जीवन का कार्य कछुआ गति से चल रहा था । दोनों अब तीव्र गति से किया जा रहे हैं जिसका अंतर अब लोगों को दिखाने लगा है । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ ने शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास, पेयजल जैसी आधारभूत सुविधाओं में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल हो रही है । सरकार की प्रधानमंत्री आवास , लोकतंत्र सेनानियों की पेंशन बहाली , कृषक उन्नति योजना, एक पेड़ मां के नाम, न्यौता भोज, महतारी वंदन योजना, तेंदूपत्ता संग्राहकों की पारिश्रमिक वृद्धि, राजिम कुंभ, रामलला दर्शन योजना, नई औद्योगिक नीति , छत्तीसगढ़ और सुशासन 1 साल छत्तीसगढ़ होगा खुशहाल के तहत कार्य किया जा रहा है