by admin on | Dec 19, 2024 05:08 PM
धम्म अंचल विपश्यना ध्यान केंद्र ऊंचडीह अंबिकापुर में 21 दिसंबर से दस दिवसीय विपश्यना ध्यान शिविर का आयोजन..!
शिविर में मिलेगी आत्मनिरीक्षण की सीख, विकारों को दूर करने का मंत्र...!
अंबिकापुर – सरगुजा अंचल विपश्यना चैरिटेबल ट्रस्ट अंबिकापुर द्वारा संचालित धम्म अंचल विपश्यना ध्यान केन्द्र ऊंचडीह (रघुनाथपुर के पास) अंबिकापुर में २० वर्ष से अधिक महिला एवम् पुरुषों के लिए 21दिसंबर से दस दिवसीय विपश्यना ध्यान शिविर का निशुल्क आयोजन किया गया है। शिविर का संचालन छत्तीसगढ़ में विपश्यना ध्यान केंद्रों के केंद्र आचार्य सीताराम साहू करेंगे। इस संबंध में यह विदित हो कि ध्यान साधना की वैज्ञानिक विधि विपश्यना के नियमित अभ्यास से दैनिक जीवन , निजी जीवन, व्यवसायिक और सामाजिक सभी स्तरों पर साधकों ने अनेकों लाभ महसूस किए है । यह सुखी जीवन जीने कि कला हैं और वास्तव में मशीनी दिनचर्या से एक बार विराम लेकर इस विद्या के अनुभव द्वारा जीवन को सार्थक करना यंत्रवत जीने से महत्वपूर्ण है। ध्यान साधना के इच्छुक व्यक्तियों के लिए महत्वपूर्ण सुअवसर है।
इसके लिए साधकों को नीचे दिए लिंक पर पंजीयन कराना होगा। (https://www.dhamma.org/en/schedules/schanchal)