छत्तीसगढ़ Sarguja

विश्व ध्यान दिवस 21 दिसंबर को दुर्गा मंदिर गांधी चौक अंबिकापुर में निशुल्क विपश्यना ध्यान परिचय कार्यक्रम होगा आयोजित

by admin on | Dec 21, 2024 01:01 PM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


विश्व ध्यान दिवस 21 दिसंबर को दुर्गा मंदिर गांधी चौक अंबिकापुर में निशुल्क विपश्यना ध्यान परिचय कार्यक्रम होगा आयोजित

 अंबिकापुर – संयुक्त राष्ट्र महासभा ने ध्यान के महत्व तथा आंतरिक शांति और वैश्विक सद्भाव को बढ़ावा देने की इसकी क्षमता को मान्यता देने के लिए 21 दिसंबर को विश्व ध्यान दिवस के रूप में घोषित किया है। इस परिपेक्ष्य में जन सामान्य को विपश्यना ध्यान से परिचित कराने के लिए सरगुजा अंचल विपश्यना चैरिटेबल ट्रस्ट अंबिकापुर  द्वारा 21 दिसंबर को पूर्वाह्न 11 बजे से 12 बजे दुर्गा मंदिर गांधी चौक अंबिकापुर में निशुल्क विपश्यना ध्यान परिचय कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम का संचालन छत्तीसगढ़ में विपश्यना ध्यान केंद्रों के केंद्र आचार्य श्री सीताराम साहू करेंगे। इसके साथ ही धम्म अंचल विपश्यना ध्यान केन्द्र ऊंचडीह (रघुनाथपुर के पास) अंबिकापुर में 2025 में प्रतिमाह दस दिवसीय विपश्यना ध्यान शिविर के बारे में जानकारी देंगे तथा विपश्यना ध्यान के प्रथम सोपान आनापान ध्यान का अभ्यास करवाएंगे । विपश्यना ध्यान के विविध आयाम के कारण भारत सरकार के अनेक उपक्रम, अनेक राज्य सरकार एवं निजी संस्थान अपने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दस दिवसीय विपश्यना ध्यान शिविर में भेज रहे हैं। भारतीय परंपरा के अनुरूप विपश्यना साधना निशुल्क  सिखाई जाती है।

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad Ad

Leave a Comment