by admin on | Oct 9, 2024 05:28 PM
धंधे में हुए अंधे...रसूखदारों की आड़ में चला रहे जिस्म का धंधा...पुलिस हुई सक्रिय तो गिरफ्तार हुआ दलाल!
सेक्स रैकेट पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही...अभी भी कई पुलिस गिरफ्त से बाहर ।
कई ठिकानों पर छापे मारने की है जरूरत...क्षेत्र के कई दलाल बेनकाब होने अब भी बाकी...।
आखिरकार छत्तीसगढ़ में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट पर सबसे बड़ी पुलिस की कार्रवाई हुई, 8 युवती सहित दलाल हुआ गिरफ्तार ...!
"आदित्य गुप्ता"
बिलासपुर :- छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में अंतरराज्यीय हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार सरकंडा थाना क्षेत्र के मोपका इलाके में पिछले काफी समय से सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। पुलिस को इसकी भनक लग गई और तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके से 8 युवती सहित सेक्स रैकेट संचालित करने वाले दलाल विकास भोजवानी को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ी गई इन युवतियों को दलाल यूपी, नेपाल, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश के साथ ही छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों से बुलाकर उनसे ये अनैतिक कार्य करवा रहा था। मौके पर पुलिस ने एक युवक और 8 युवतियों को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा लिया है। पूछताछ के दौरान, युवक विकास भोजवानी, जो कि मासनगंज, थाना सिविल लाइंस, बिलासपुर का निवासी है, ने युवतियों को विभिन्न स्थानों से लाकर देह व्यापार में लिप्त करने की बात कबूली। गिरफ्तार युवतियों में से 2 उत्तर प्रदेश, 1 पश्चिम बंगाल, 1 मध्य प्रदेश और 4 छत्तीसगढ़ से हैं।सरकंडा थाना क्षेत्र के मोपका पुलिस चौकी की यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।