by admin on | Oct 1, 2024 05:06 PM
प्रमुख सचिव ने सरगुजा सम्भाग अंतर्गत विभागीय योजनाओं पर की समीक्षा बैठक
अम्बिकापुर -: 1 अक्टूबर 2024 । आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा ने मंगलवार को सरगुजा जिले के कलेक्टरेट सभाकक्ष में सरगुजा सम्भाग अंतर्गत विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक ली। बैठक में विभाग के प्रभारी आयुक्त संजय गौड़, सरगुजा कलेक्टर विलास भोसकर, कोरिया कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी, सरगुजा सीईओ जनपद पंचायत नूतन कुमार कंवर सहित सरगुजा सम्भाग के समस्त जिले से आए अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैठक में प्रमुख सचिव बोरा ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरगुजा सम्भाग आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है, सभी अनुसूचित क्षेत्र के लिए कार्य कर रहे हैं। यहां के निवासियों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित कर सर्वांगीण विकास करना सभी की जिम्मेदारी है। इस दिशा में शासन की मंशानुरूप सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें। बैठक में बोरा ने कहा कि प्रधानमंत्री जनमन योजना के माध्यम से विशेष पिछड़ी जनजातियों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा, इसके क्रियान्वयन में गम्भीरता बरतें। उन्होंने कहा कि पीवीटीजी बसाहटों के सत्यापन का कार्य जल्द पूरा करें। उन्होंने त्वरित गतिविधियों के सेचुरेशन की जिलेवार जानकारी ली। स्वीकृत एवं संचालित गतिविधियों की समीक्षा करते हुए पक्के घर, सम्पर्क सड़कों, जलापूर्ति, आंगनबाड़ी संचालन व निर्माण, विद्युतीकरण सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई।
वन अधिकार पत्र की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि वन अधिकार पत्र के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पीडीएस जैसे कई योजनाओं का लाभ मिल सकता है। वनवासियों के आर्थिक, सामाजिक उत्थान के लिए महत्वपूर्ण है, इसलिए इसमें गम्भीरता बरतें। सभी जिले के कलेक्टर, वन विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के साथ बैठक कर प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कार्ययोजना बनाएं। इसके साथ ही फौती नामांतरण की स्थिति, वन अधिकार पत्रों के डिजिटलाइजेशन की प्रगति, सामुदायिक वन संसाधन प्रबंधन समितियों का गठन के सम्बन्ध में जिलेवार चर्चा की गई।
बैठक में सरगुजा संभाग अंतर्गत छात्रावास-आश्रमों की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली गई। उन्होंने यहां स्वीकृत प्रवेशित सीटों की संख्या, छात्रावास-आश्रम के भवन मरम्मत कार्यों, निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए सभी आवश्यकताएं सुदृढ़ हो, यह सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने विद्यालयों के बोर्ड परीक्षा परिणामों की जानकारी ली तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की ओर विशेष ध्यान देने निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने शैक्षणिक पदों के स्वीकृत, भरे एवं रिक्त पदों की भी जानकारी ली। बैठक में आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के कार्यों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
10 पहाड़ी कोरवा हितग्राहियों को मिली पूर्ण हुए आवास की चाबी
प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा ने प्रधानमंत्री जनमन योजनांतर्गत पीएम आवास के तहत जिले के 10 पहाड़ी कोरवा हितग्राहियों को पूर्ण आवास की प्रतीकात्मक चाबियां एवं आवास पूर्णता प्रमाण पत्र के साथ शॉल, श्रीफल भेंट किया तथा उन्हें शुभकामनाएं दीं। इसमें अम्बिकापुर विकासखण्ड के ग्राम मानिप्रकाशपुर के कलव राम, चमर साय, ठिररा, ललव राम एवं नान्हू राम तथा बतौली विकासखण्ड के ग्राम सलिहाडीह के मगधा, राजनाथ एवं ग्राम बासांझाल के कमल साय, श्रीमती फतनी, एवं श्रीमती बुधनी को चाबी प्रदान की गई है।