छत्तीसगढ़ Raipur

हर घर तिरंगा अभियान : प्रदेश के सभी स्थानों पर 13 को निकलेगी भाजयुमो की बाइक रैली

by admin on | Aug 12, 2024 03:57 PM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


हर घर तिरंगा अभियान : प्रदेश के सभी स्थानों पर 13 को निकलेगी भाजयुमो की बाइक रैली

रायपुर -: भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत कल दिनांक 13 अगस्त को रायपुर ग्रामीण विधानसभा एवं रायपुर उत्तर विधानसभा में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा बाइक रैली निकाली जाएगी। इसके तहत रायपुर उत्तर एवं रायपुर ग्रामीण विधानसभा में युवा मोर्चा द्वारा बाइक रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। भाजयुमो की इस महती बाइक रैली में रायपुर उत्तर में विधायक पुरंदर मिश्रा, प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता व नलिनीश ठोकने, जिला उपाध्यक्ष अकबर अली सहित रायपुर उत्तर के मंडल अध्यक्ष, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। इसी प्रकार रायपुर ग्रामीण विधानसभा में विधायक मोतीलाल साहू, पूर्व विधायक नंदे साहू, मंडल अध्यक्ष, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बाइक रैली में शरीक होंगे। इसके साथ ही कल 13 अगस्त को बलौदाबाजार, गरियाबंद, महासमुंद, धमतरी, दुर्ग सहित प्रदेश के सभी जिलों में युवा मोर्चा द्वारा तिरंगा यात्रा के तहत बाइक रैली निकाली जाएगी जिसमें भाजपा पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष सहित स्थानीय नेता शामिल होंगे।

इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी रायपुर शहर ज़िला इकाई के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष जयंती पटेल के नेतृत्व में कल दिनांक 13 अगस्त को प्रातः 8 बजे कलेक्टर कार्यालय चौक स्थित संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा की स्वच्छता एवं माल्यार्पण/पुष्पांजलि कर श्रद्धासुमन अर्पित किया जाएगा। रायपुर पश्चिम विस क्षेत्र में आगामी 14 अगस्त को बाइक रैली निकाली जाएगी, जिसमें प्रदेश प्रवक्ता, विधायक व पूर्व मंत्री राजेश मूणत, जिलाध्यक्ष जयंती पटेल सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।

भाजयुमो के नेतृत्व में बलरामपुर जिले के रामानुजगंज विधानसभा के द्वारा सनावाल मंडल में “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश के कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम विशेष रूप से उपस्थित रहे। अभियान के तहत आज लखनपुर में तिरंगा रैली का विधायक राजेश अग्रवाल ने नेतृत्व कर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान स्कूली बच्चे, गणमान्य नागरिक काफी संख्या में मौजूद रहे। पूर्व मंत्री महेश गागड़ा के नेतृत्व में बीजापुर में भैरमगढ़ नेलासनार से भोपालपटनम तीमेड तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस दौरान जिला अध्यक्ष श्रीनिवास राव जी सहित पदाधिकारी, कार्यकर्ता व आमजन मौजूद रहे। बस्तर लोकसभा क्षेत्र में आयोजित तिरंगा यात्रा का सांसद महेश कश्यप ने नेतृत्व किया। इस दौरान चित्रकोट विधायक विनायक गोयल सहित भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं जनता-जनार्दन शामिल रहे। सांसद श्री कश्यप ने इस दौरान सबसे हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने घरों में तिरंगा लगाने की अपील की।

नवागढ़ विधानसभास्तरीय तिरंगा यात्रा में प्रदेश के मंत्री दयालदास बघेल शरीक हुए। भाजपा नवागढ़ मंडल के युवागण, वरिष्ठजन झाल में एवं मारो मंडल के वरिष्ठजन,युवागण सम्बलपुर में और खण्डसरा मंडल के वरिष्ठजन,युवागण अंधियारखोर झालम से भव्य बाइक रैली करते हुए नवागढ़ पहुँचें और नवागढ़ में एकत्रित होकर नवागढ़ में रैली निकाली। इस दौरान भारत माता की भव्य झांकी के साथ गाजे बाजे, डी.जे.,और आतिशबाजी कर नवागढ़ का भ्रमण किया गया और भारत माता की जय, वंदेमातरम, इंकलाब जिंदाबाद के जयघोष कर नगर को गुंजायमान कर दिया। बाद में श्री बघेल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर हर-घर तिरंगा यात्रा कार्यक्रम के मद्देनजर नवागढ़ विधानसभा स्तर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ हाथ में तिरंगा लिये विधानसभा सहित नवागढ़ नगर में बाइक रैली निकाली। श्री बघेल ने बताया कि सभी देशप्रेमी प्रधानमंत्री श्री मोदी के आह्वान पर 9 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों पर तिरंगा जरूर लहराएँ और ‘हर घर तिरंगा डॉट कॉम’ पर अपनी सेल्फी अपलोड करे। इस अवसर पर जिला पंचायत सभापति अंजू बघेल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर, भाजपा जिला महामंत्री टार्जन साहू, आनंद वल्लभ ठाकुर, लालन यादव, अंकुश तिवारी, सोम ठाकुर, नवागढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष मंजूलता रात्रे, मारो नगर पंचायत अध्यक्ष धनलाल देशलहरे, भाजपा मंडल अध्यक्ष परस वर्मा, अजय साहू, राजेश दत्त दुबे, राजेश जैन, राकेश राजपूत, रोशन राजपूत, तानसेन पटेल, मनीष चौबे, धनंजय वर्मा, प्रेम शंकर बारले, हवेंदर वैष्णव, अर्पित गुप्ता, युवराज धृतलहरे, स्वतंत्र साहू, विजय वर्मा, राजेश साहू, डैनी ठाकुर, धनंजय राजपूत, शुभम शुक्ला, धर्मेंद्र गोस्वामी, अजय वैष्णव, बिसाहु साहू, लीलापाल, कमलेश मानिकपुरी, मनोज मांडले, कुणाल जीत गोनार्ड, प्रेमशंकर बारले, यशु श्रीवास, विजय यादव, हितेश साहू, मुकेश वर्मा, अशोक कोसले, जितेन्द्र राजपूत, ईश्वर चौहान, संजय साहू सहित भारी संख्या में वरिष्ठजन, युवा, भाजपा नेता उपस्थित रहे।


Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad Ad

Leave a Comment