छत्तीसगढ़ Raipur

भ्रष्टाचार पर ACB का शिकंजा, पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

by admin on | Aug 12, 2024 03:54 PM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


भ्रष्टाचार पर ACB का शिकंजा, पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

रायपुर -छत्तीसगढ़ में ACB ने भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसा है, राजधानी के तिल्दा इलाके में काम के एवज में रिश्वत मांगने वाले पटवारी बृजेश मिश्रा को एंटी करप्शन ब्यूरो ने रंगे हाथों पकड़ा है. बताया गया है कि जमीन की बिक्री के लिये सत्यापित बी-1 एवं खसरे में सुधार के लिये पटवारी बृजेश मिश्रा द्वारा दानो से 30 हजार रूपये रिश्वत के रूप में मांग की थी। मिली जानकारी के मुताबिक, जब पटवारी बृजेश मिश्रा ने पैसों की डिमांड की तब पीड़ित मंगलूराम एवं योगेन्द्र बघेल ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर ने के लिए ACB से शिकायत की थी, जिसके बाद ACB ने शिकायत का सत्यापन किया तो आरोप की पुष्टि हुई। प्रार्थियों ने ACB को बताया कि उन्होंने पटवारी बृजेश मिश्रा को पहले 10 हजार रूपये दिया था और बाकी की राशि 10-10 हजार की किश्तो में देने पर सहमति बनी थी, इसके बाद ACB की टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. जब दोनों प्रार्थी आज आरोपी पटवारी बृजेश मिश्रा को 10 हजार रूपये की दूसरी क़िस्त देने गए हुए थे, इस दौरान जैसे ही पटवारी ने पैसे हाथ में लिए ACB की टीम ने उसे रंगे हाथों धर धबोचा. आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 7 पीसी एक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है।



Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad Ad

Leave a Comment