छत्तीसगढ़ सरगुजा

सावन महोत्सव कार्यक्रम सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय सुभाषनगर ,अंबिकापुर में हुआ सम्पन्न

by NEWS EDITOR on | Aug 12, 2024 02:38 PM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


सावन महोत्सव कार्यक्रम  सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय सुभाषनगर ,अंबिकापुर में हुआ सम्पन्न

 अंबिकापुर :- सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय सुभाषनगर ,अंबिकापुर सरगुजा छ.ग. में दिनांक 12/08/ 2024 दिन- सोमवार को सावन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. श्रद्धा मिश्रा के मार्गदर्शन एवं विभागाध्यक्ष श्रीमती रानी रजक के नेतृत्व में की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती प्रीति विलास भोस्कर, सहायक प्राध्यापक ,संत़ गहिरा गुरु विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज डिगमा ,अंबिकापुर सरगुजा छत्तीसगढ़ उपस्थित हुऐ। तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती राज लक्ष्मी कंवर अंबिकापुर सरगुजा छ.ग. ,श्रीमती कोमल नायक अंबिकापुर सरगुजा , श्रीमती स्वेच्छा सिंह ए.पी.ओ जिला पंचायत अंबिकापुर सरगुजा, सुश्री प्रीति तिवारी सदस्य जन-जन साक्षरता अंबिकापुर सरगुजा, श्रीमती ज्योत्सना पारोलकर, सरस्वती शिशु मंदिर समिति अंबिकापुर सरगुजा छ.ग. उपस्थित हुए। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक तथा बी.एड. तृतीय सेमेस्टर के प्रशिक्षणार्थियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया है। इसके पश्चात अतिथियों का स्वागत सत्कार स्वागत गीत  एवं पुष्प गुच्छ और श्रीफल के साथ किया गया। कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थियों  द्वारा   सावन सम्बन्धित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम व गीत की प्रस्तुत दी गया। तत्पश्चात मुख्य व विशिष्ट अतिथियों के द्वारा सभी को सावन की शुभकामनाएं दी गई l जिसके पश्चात घर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत तिरंगा फहरा कर  घर घर तिरंगा फहराने का संदेश दिया, तत्पश्चात महाविद्यालय के परिसर में उपस्थित झूला में झूलकर सावन महोत्सव मनाया गया कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य के द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रद्धा मिश्रा, कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती रानी रजक सहायक प्राध्यापकगण श्रीमती  उर्मिला यादव, श्रीमती प्रियलाता जायसवाल, श्री मिथलेश कु. गुर्जर श्रीमती प्रीति साहू ,सुश्री सविता यादव, श्रीमती राधिका, सुश्री सीमा बंजारे अशैक्षणिक कर्मचारी श्रीमती गोल्डन सिंह , नितेश कुमार यादव, श्री सुंदर राम उपस्थित रहे।

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad Ad

Leave a Comment