NATIONAL Delhi

Bomb Threat In Schools Of Delhi NCR:हड़कंप : दिल्ली-नोएडा के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी,बम स्क्वॉड-पुलिस टीमें मौके पर

by Admin on | May 1, 2024 06:27 AM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


Bomb Threat In Schools Of Delhi NCR:हड़कंप : दिल्ली-नोएडा के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी,बम स्क्वॉड-पुलिस टीमें मौके पर

Delhi - राजधानी दिल्ली और नोएडा के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी ईमेल के जरिए आई है। एहतियात के तौर पर दिल्ली के करीब 6 स्कूलों और नोएडा के एक स्कूल को खाली कराया गया है। मौके पर पुलिस और बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची है।

जानकारी के अनुसार दिल्ली में जिन तीन स्कूलों में बम की धमकी मिली, उनमें बच्चों की छुट्टी कर दी गई है। ये स्कूल मयूर विहार, द्वारका और चाणक्यपुरी में है। तीनों ही जगह सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है। अभी तक कहीं से भी कुछ नहीं मिला है। मयूर विहार स्थित मदर मेरी में भी बम की सूचना के बाद स्टूडेंट को वापस घर लौटा दिया गया। बताया जा रहा है की मदर मेरी स्कूल में बच्चों के टेस्ट भी चल रहे। लेकिन आज जब पेरेंट्स बच्चो को स्कूल लेकर पहुंचे तो इमरजेंसी छुट्टी कहकर उन्हें वापस लौटा दिया गया। इसके अलावा डीपीएस द्वारका और संस्कृति चाणक्यपुरी में भी बम की कॉल के बाद स्कूल की छुट्टी कर दी गई है।

किन स्कूलों में मिली धमकी


  1. डीपीएस द्वारका
  2. डीपीएस मथुरा रोड
  3. डीपीएस नोएडा
  4. डीपीएस वसंतकुंज
  5. एमिटी स्कूल
  6. संस्कृति स्कूल चाणक्यपुरी
  7. मदर मेरी स्कूल, मयूर विहार




Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad Ad

Leave a Comment