छत्तीसगढ़ Kabirdham

जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पंचायत सचिव ने मांगी रिश्वत, तय किया रेट...अब शिकायत के बाद कलेक्टर ने किया सस्पेंड

by admin on | Dec 6, 2024 03:32 PM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पंचायत सचिव ने मांगी रिश्वत, तय किया रेट...अब शिकायत के बाद कलेक्टर ने किया सस्पेंड

"कबीरधाम संवाददाता"

कबीरधाम- आज बुधवार को कबीरधाम कलेक्टर गोपाल वर्मा ने जनपद पंचायत पंडरिया के ग्राम पंचायत कोयलारीकापा के सचिव मालिकराम गोयल को सस्पेंड कर दिया है। सचिव पर आरोप है कि उसने एक ग्रामीण से जन्म प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर रिश्वत मांगी है। आज बुधवार को कबीरधाम कलेक्टर गोपाल वर्मा ने जनपद पंचायत पंडरिया के ग्राम पंचायत कोयलारीकापा के सचिव मालिकराम गोयल को सस्पेंड कर दिया है। सचिव पर आरोप है कि उसने एक ग्रामीण से जन्म प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर रिश्वत मांगी है। जांच के बाद कलेक्टर ने यह कार्रवाई की है। जारी आदेश में बताया गया हैं कि सचिव मालिक राम गोयल के खिलाफ जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए राशि की मांग करने और अभद्र व्यवहार करने के कारण निलंबन के लिए प्रस्ताव प्रेषित किया गया है। सचिव मालिकराम गोयल द्वारा अपने कार्य में गंभीर लापरवाही बरती गई। यह कृत्य छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (आचरण) नियम 1998 में निहित प्रावधानों के विपरित है व कदाचरण की श्रेणी में आता है। सचिव मालिकराम गोयल को छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 में निहित प्रावधान अनुसार सस्पेंड किया गया है। सस्पेंड अवधि में गोयल का मुख्यालय जनपद पंचायत पंडरिया रहेगा व नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। ग्राम पंचायत कोयलारीकापा का अतिरिक्त प्रभार जनपद पंचायत पंडरिया ग्राम पंचायत अंधियारखोर सचिव शेख फकरुद्दीन को सौंपा गया है।


Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Leave a Comment