छत्तीसगढ़ Sarguja

सामाजिक संस्थाओं द्वारा एड्स जागरूकता सप्ताह 2024 " का हुआ आयोजन.

by admin on | Dec 6, 2024 03:11 PM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


सामाजिक संस्थाओं द्वारा एड्स जागरूकता सप्ताह 2024 " का हुआ आयोजन.

सामाजिक संस्थाओं द्वारा एड्स जागरूकता सप्ताह 2024 " का हुआ आयोजन...!

चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी एवं छत्तीसगढ़ प्रचार एवं विकास संस्थान अम्बिकापुर के संयुक्त तत्वाधान में हुआ कार्यक्रम..!

"आदित्य गुप्ता" 

सरगुजा - चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी अम्बिकापुर एवं छत्तीसगढ़ प्रचार एवं विकास संस्थान अम्बिकापुर के संयुक्त तत्वावधान् में  संत हरकेवल शिक्षा महाविद्यालय के सभा कक्ष में "एड्स जागरूकता सप्ताह 2024 " का आयोजन छात्र-छात्राओं को एचआईवी/एड्स के संबंध में जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।  विश्व एड्स दिवस सप्ताह 2024 के अवसर पर मुख्य अतिथि आलोक दुबे  पार्षद एवं वरिष्ठ भा.ज. पा. नेता , विशिष्ट अतिथि डॉ. शैलेंद्र गुप्ता जिला एड्स एवं क्षयरोग नोडल अधिकारी  सरगुजा एवं ई. एन टी. विभागाध्यक्ष जिला शासकीय चिकित्सालय अम्बिकापुर, अतिथि वक्ता विषय विशेषज्ञ साहित्यकार,कवि  , भाजपा जिला संवाद प्रमुख संतोष दास "सरल ", वरिष्ठ समाजसेवी मंगल पाण्डेय संयोजक नवा बिहान निर्देशक चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी,  युवा समाजसेवी अनिल कुमार मिश्रा समन्वयक नवा बिहान मुख्यकार्यकारी सीजी पीवीएस एवं समाजसेवी अमृत लाल प्रधान निर्देशक छत्तीसगढ़ प्रचार एवं विकास संस्थान अम्बिकापुर की  गरिमामयी उपस्थिति रही ।कार्यक्रम की शुरुआत श्री गणेश भगवान की स्तुति एवं मां वीणवादिनी सरस्वती  के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। छत्तीसगढ़ प्रचार एवं विकास संस्थान के निदेशक अमृत लाल प्रधान ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों, वक्ताओं , सहभागियों एवं सहयोगियों का स्वागत करते हुए कहा कि एचआई वी/एड्स   लाइलाज,जानलेवा बिमारी के सम्बन्ध में जागरुकता ही उसका बचाव है।तत्पश्चात् समस्त गणमान्य अतिथियों का  स्वागत संत हर केवल शिक्षा  महाविद्यालय के प्राचार्य एवं प्राध्यापकों के द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर किया गया।  कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि आलोक दुबे जी ने अपने उद्बोधन मे कहा कि एड्स संबंधित समाज में व्याप्त भ्रांतियों को पूर्ण रूप से दूर करने के लिए निरंतर प्रयास करना , हम सभी का नैतिक दायित्व है। एच आई वी/एड्स पीड़ित  व्यक्ति के साथ हम सभी को भेदभाव नहीं करना चाहिए। अपितु उनके साथ समानता का व्यवहार करना चाहिए।


अतिथि वक्ता विषय विशेषज्ञ  मंगल पाण्डेय ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से एच आई वी/एड्स के आधारभूत बिन्दु, उच्च जोखिम समूह, एचआईवी संचरण के तरीकों, एचआईवी  संचरण की रोकथाम, नियंत्रण, राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन नई दिल्ली भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति के साथ  कार्य कर रही  शासकीय एवं गैर शासकीय संस्थाओं के द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। तत्पश्चात् भाजपा जिला संवाद प्रमुख साहित्यकार, कवि संतोष दास "सरल " ने   स्वरचित  कविता एवं सुरगुजिहा गीत के माध्यम से एड्स जैसी जानलेवा बिमारी से अंतिम क्षण तक लड़ने के लिए प्रेरित किया। युवा समाजसेवी   अनिल कुमार मिश्रा समन्वयक नवा बिहान ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम सभी को सकारात्मकता  के साथ- साथ वास्तविकता पर , भी बल देने की जरूरत है। एचआईवी/एड्स  से सबसे अधिक प्रभावित युवा होते हैं। जिससे देश की उत्पादकता प्रभावित होती है । एचआईवी/एड्स  जानलेवा एवं लाइलाज बिमारी है। एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता ही इसका बचाव है । कार्यक्रम के विशिष्ट  अतिथि डॉ. शैलेंद्र गुप्ता जिला एड्स एवं क्षयरोग नोडल अधिकारी सरगुजा ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि आधुनिकता के इस दौर में एचआईवी/एड्स के मरीजों में तेजी से वृद्धि आई है।जिसके कई कारण हैं। जैसे गोदना और टैटू बनवाने का शौक, लिव इन रिलेशनशिप ,मल्टीपल पार्टनर, सुई से नशा करने की बढ़ती प्रवृत्ति  के  साथ-साथ संयमित जीवन  नहीं जीना भी है। जिससे एचआईवी संक्रमण को बढ़ावा मिल रहा है। साथ ही सभी को अपने-अपने एचआईवी स्टेट्स ज्ञात होना चाहिए । समस्त आई.सी. टी. सी. केंद्रों में एच.आई.वी. जांच , परामर्श एवं उपचार नि:शुल्क होता है। नशा ,यौन जनित रोग एवं क्षयरोग से प्रभावित व्यक्तियों  को एचआई वी संक्रमण का अधिक  सम्भावना होती है। प्राचार्य डॉ अंजन सिंह जी ने अपने उद्बोधन में सभी को स्वयं के प्रति जागरूक होने तथा परिवार एवं समाज के लोगों को भी जागरूक करने के लिए प्रेरणा दी ।  साथ ही जागव वोटर की शपथ ग्रहण करवाया गया।  प्राचार्य अंजन सिंह के द्वारा अतिथियों एवं समस्त उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सह प्रध्यापिका श्रीमती पूजा दुबे, श्रीमती सुमन पांडेय, श्रीमती रानी पांडेय, श्रीमती श्वेता तिवारी, श्रीमती सीमा मिश्रा , श्याम कुमार सीजी पी वी एस का सराहनीय योगदान रहा।

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Leave a Comment