by admin on | Dec 6, 2024 03:01 PM
क्या पंचायत राशि का हो गया बंदरबाट...!
ग्रामीणों ने सरपंच- सचिव पर भ्रष्टाचार करने का लगाया आरोप!
ग्रामीणों ने कहा फर्जी बिल लगाकर राशि का किया गया आहरण...!
जशपुर :– बगीचा जनपद के ग्राम पंचायत कामारिमा के ग्रामीणों ने सरपंच सचिव के ऊपर लाखों रूपए घोटाला करने की शिकायत जशपुर कलेक्टर जनदर्शन में दिये है.शिकायत में पूर्व में हुए 18 लाख घोटाले का भी जिक्र किया गया है। बगीचा जनपद के ग्राम पंचायत कामारिमा के ग्रामीण उत्तम यादव, गोविंद यादव, रामजतन यादव और निलकुमार ने जशपुर कलेक्टर जनदर्शन में सरपंच सचिव के ऊपर भ्रष्टाचार कर फर्जी बिल लगाकार लाखो रुपए पंचायत के मूलभूत राशि और 15 वे वित्त राशि के घोटाले का शिकायत दिया है. ग्रामीणों ने शिकायत में पूर्व में हुए पंचायत के नरेगा मद से 18 लाख रुपए के भ्रष्टाचार का भी शिकायत में उल्लेख कर जाँच की मांग की है और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने की बात कहा है।
कलेक्टर जशपुर को दिये शिकायत में राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र दर्जा प्राप्त पहाड़ी कोरवा बाहुल्य गांव है। ऐसे में शासन द्वारा दी गई विकास कार्य की राशि को पंचायत के सरपंच सचिव भ्रष्टाचार कर लाखों रूपए गबन कर आहरण किया जा रहा है. ऐसे में ग्राम का विकास कैसे संभव है। इसलिये हम लोगो का मांग है कि जाँच हो और दोषियों पर कार्यवाही हो। इस मामले में जब पंचायत के सचिव राजेश सिंह से उनका पक्ष जानने के लिए सम्पर्क किया गया तो उन्होंने फोन नही उठाया।