छत्तीसगढ़ Sarguja

आईटीआई अंबिकापुर में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा महिला खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन..!

by admin on | Dec 6, 2024 02:58 PM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


आईटीआई अंबिकापुर में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा महिला खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन..!

अम्बिकापुर - आईटीआई अंबिकापुर में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित विकासखंड महिला खेलकूद प्रतियोगिता में आईटीआई अंबिकापुर की बालिका प्रशिक्षणार्थियों द्वारा खो खो प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर संस्था के प्राचार्य श्री सी एस पैकरा द्वारा खिलाड़ियों का सम्मान किया गया. प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि सही अवसर पर अपना कौशल,सामर्थ्य प्रदर्शित करने से सफलता की सम्भवना बढ़ जाती है l खेल से हमारी शारीरिक क्षमता में वृद्धि होती है साथ ही सहयोग, सामजस्य जैसे गुण स्वाभाविक रूप से व्यक्तित्व में समाहित हो जाते है. इस अवसर पर संतोष त्रिपाठी, विंधेश्वरी सिंह, स्नेहलता मिश्रा, राजपति मेहता, प्रियंका भगत, प्रियंका पटेल बालिका छात्रावास अधिक्षिका गुनीता राणा सहित अन्य प्रशिक्षण अधिकारी उपस्थित रहे।

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad

Leave a Comment