छत्तीसगढ़ Sarguja

ट्रक से टकराई कार, युवक-युवती की मौत, 2 घायल...

by admin on | Oct 10, 2024 04:52 PM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


ट्रक से टकराई कार, युवक-युवती की मौत, 2 घायल...

सरगुजा :-  जिले के बतौली नेशनल हाइवे में तेज रफ़्तार कार ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में युवक और युवती की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, पीछे बैठे युवक-युवती को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार, एक कार में सवार होकर दो युवक और दो युवती कूड़ोपारा सिलमा जा रहे थे। तभी कार अनियंत्रित होकर सामने आ रहे ट्रक जा घुसी। इस हादसे में कार चला रहे कुनकुरी निवासी 19 वर्षीय दुष्यंत तिग्गा और सामने बैठी पूर्णिमा एक्का की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, कार के पीछे सीट पर बैठे कराबेल निवासी अनुज तिर्की और  रेनूका तिर्की घायल हो गए। जिन्हें 112 टीम ने कार के गेट को तोड़कर बाहर निकाला।

दोनों घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली में भर्ती कराया गया। जिनके गंभीर अवस्था के कारण दोनों घायल युवक- युवती को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के पश्चात ट्रक ड्राइवर गाड़ी को बीच सड़क में लॉक कर चाभी लेकर मौके से फरार हो गया। इस हादसे के दोनों मृतकों के घर में मातम पसर गया है।

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad Ad

Leave a Comment