छत्तीसगढ़ Jaspur

महादेव सट्टा एप गिरोह का भांडाफोड़, 3 करोड़ 24 लाख से अधिक के पैसों को पुलिस ने किया फ्रीज़

by admin on | Jul 24, 2024 02:00 PM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


महादेव सट्टा एप गिरोह का भांडाफोड़, 3 करोड़ 24 लाख से अधिक के पैसों को पुलिस ने किया फ्रीज़

जशपुर -: महादेव सट्टा एप्प से जुड़े गिरोह का जशपुर पुलिस ने भंडाफोड़ किआ हैं। इस मामले में पुलिस जाँच के मुताबिक संदिग्ध बैंक खातों में करीबन 28 करोड़ 76 लाख रू. जमा किए गए थे व 25 करोड़ 51 लाख रु. आहरण किया गया है। पुलिस ने महादेव सट्टा ऐप से जुड़े मामले में कार्यवाही करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किआ हैं । जशपुर जिले के तपकरा के रहनेवाले ताम्रकार फैमिली के बाप बेटे ने मिलकर सरकारी नौकरी लगाने व सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर ग्रामीणों का खाता खुलवाया, इन खातों का इस्तेमाल कर महादेव सट्टा एप के लिए मनी ट्रांजेशन किआ जाता रहा हैं। जशपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपीगण महादेव सट्टा एप्प से जुड़े लोगों के साथ मिलकर ये काम करते आ रहे थे। 

जशपुर पुलिस द्वारा मामले का खुलासा कर सट्टा एप्प के 3 करोड़ 24 लाख 77 हजार रू. को फ्रीज कराया जा रहा हैं।बता दें कि तापकरा के रहनेवाले विकास लकड़ा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि माह नवंबर 2023 में ग्राम तपकरा के रहने वाले मनोज ताम्रकार अपने दोनों बेटों के साथ इसके घर आये और नौकरी लगाने का दिलासा देते हुए कुछ औपचारिकता पूरी करने कि बात कही। तीनों पिता-पुत्र ने के झांसे में आकर बेरोजगार युवक विकास लकड़ा अकाउंट खोलने व सिमकार्ड लेने के लिये जरूरी दस्तावेज उन्हें दे दिया। विकास लकड़ा के नाम 2 फर्जी खाते खोले गए जिसकी शिकायत के बाद जाँच में महादेव सट्टा ऐप के संचालन संबंधित जानकारी पुलिस को मिली हैं।जाँच पुलिस को 95 बैंक खातों के कुल 124 एटीएम कार्ड से करोड़ो रुपए कि हेराफेरी का खुलासा हुआ हैं । बहरहाल इस मामले में पुलिस की विवेचना जारी है इस प्रकरण के मास्टरमाइंड और अगले कड़ी में शामिल लोगों के संबंध में पुलिस के हाथो पुख्ता सबूत लगे हैं, उनके खिलाफ भी जल्द कार्यवाही किए जाने कि बात जशपुर एसपी ने कही हैं।


Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad Ad

Leave a Comment