by Admin on | May 30, 2024 04:38 PM
बीजापुर - : जिले के अलग अलग थाना ईलाके से 16 नक्सलीयों कों गिरफ्तार करने में पुलिस कों बड़ी सफलता मिली हैं, गिरफ्तार नक्सली बंद के आह्वान पर बैनर एवं पाम्पलेट के साथ बीजापुर थाना ईलाके के गोरना-पड़ियापारा से 11 माओवादियों को पकड़ा गया। वहीं उसूर थाना ईलाके के भुसापुर जंगलो से 05 मिलिशिया सदस्यों को पकड़ा गया, जो आई ई डी बम लगाना और विस्फोटक करने जैसे घटनाओ में शामिल थे।
जिले में चलाये जा रहे माओवादी बंद के दौरान क्षेत्र में गश्त सर्चिंग कार्यवाही के दौरान 28 मई 2024 को थाना बीजापुर क्षेत्रान्तर्गत गोरना- पड़ियापारा एवं डीआरजी बीजापुर के द्वारा के लिए निकले थे, उसी दरमयान शासन विरोधी एवं बंद के आह्वान के पाम्पलेट बैनर के साथ 11 माओवादी एवं थाना उसूर, कोबरा 205,सी आर पी एफ 196 के बल द्वारा भुसापुर के जंगल से 05 मिलिशिया सदस्य को पकड़ा गया। पकड़े गये माओवादी लम्बे समय से माओवादी संगठन में सक्रिय रूप से कार्यरत थे।