by admin on | Jul 24, 2024 01:55 PM
रायपुर -: विधानसभा में आज नेता प्रतिपक्ष Dr चरणदास महंत ने सक्ति विधानसभा में सोसाइटी से घटिया चना वितरण का मामला उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने अच्छी क्वालिटी का चना व्यापारियों को बेचकर गरीबों को अमानक चना बांट दिया। नेता प्रतिपक्ष ने मामले की जांच कराने की मांग की, जिस पर खाद्य मंत्री ने सदन को भरोसा दिलाया कि दोषियों पर कार्रवाई होगी।
नेता प्रतिपक्ष Dr चरणदास महंत ने ध्यानाकर्षण सूचना के माध्यम से यह मामला सदन में उठाया। उन्होंने बताया कि सक्ति विधानसभा के लगभग 25 से 30 गांवों में पीडीएस की दुकानों में चना वितरण नही हो रहा है और जहां हो भी रहा है वह जानवरों के खाने लायक भी नही है। दुकानों में बांटने के लिए मध्यप्रदेश से अच्छी क्वालिटी का चना खरीदा गया था जिसे विभागीय अधिकारियों ने गुप चुप तरीके से व्यापारियों को बेचकर पीडीएस दुकानों में घटिया चना बांटने के लिए भेज दिया गया। नेता प्रतिपक्ष ने यह चना सदन में दिखाया, जिसकी जांच के लिए स्पीकर ने विभागीय मंत्री को निर्देशित किया है , जिसके लिए नेता प्रतिपक्ष ने स्पीकर का आभार जताया है। वही खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने महंत द्वारा सदन में दिखाए गए चना का मिलान पीडीएस दुकानों के बंटने वाले चना से करने और दोषियों पर कार्रवाई करने की बातें कही है।