छत्तीसगढ़ सरगुजा

महिला से अभद्रता मामले में SP का सख्त एक्शन

by Admin on | Jan 5, 2026 09:13 AM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


महिला से अभद्रता मामले में SP का सख्त एक्शन

गाली-गलौज प्रकरण में थानेदार प्रदीप जायसवाल हटाए गए, प्रवीण द्विवेदी बने नए थाना प्रभारी


सरगुजा पुलिस में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, TI सहित कई तबादले


अंबिकापुर / सरगुजा। महिला से अभद्रता और गाली-गलौज के गंभीर आरोपों को लेकर सरगुजा पुलिस अधीक्षक ने कड़ा रुख अपनाते हुए गांधीनगर थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल को पद से हटा दिया है। इस त्वरित कार्रवाई के साथ ही पुलिस महकमे में यह स्पष्ट संदेश गया है कि अनुशासनहीनता और अमर्यादित व्यवहार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, महिला द्वारा दुर्व्यवहार की शिकायत सामने आने के बाद मामले की प्रारंभिक जांच कराई गई। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने बिना विलंब आदेश जारी करते हुए थानेदार को हटाने की कार्रवाई की। लंबे समय से विवादों में रहे प्रदीप जायसवाल का तबादला कर दिया गया है।


नए थाना प्रभारी की नियुक्ति


गांधीनगर थाने की कमान अब प्रवीण द्विवेदी को सौंपी गई है। प्रशासन को उम्मीद है कि नए प्रभारी के नेतृत्व में क्षेत्र में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ होगी और आम जनता के साथ संवेदनशील एवं मर्यादित व्यवहार सुनिश्चित किया जाएगा।


पुलिस विभाग में व्यापक तबादले


इसी क्रम में सरगुजा पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल भी किया गया है। TI सहित कई पुलिस कर्मियों के तबादले किए गए हैं।

गांधीनगर थाने में पदस्थ ASI नवल किशोर दुबे का स्थानांतरण कर उन्हें रक्षित केंद्र भेजा गया है।


सरगुजा पुलिस का स्पष्ट संदेश

पुलिस विभाग की इस कार्रवाई को अनुशासन और जवाबदेही की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि महिलाओं के सम्मान और मानवाधिकारों से जुड़े मामलों में शून्य सहनशीलता की नीति लागू रहेगी। यह कार्रवाई न केवल संबंधित प्रकरण पर त्वरित न्यायसंगत कदम है, बल्कि पूरे महकमे के लिए सख्त चेतावनी भी कि मर्यादा और कानून से ऊपर कोई नहीं।

Search
Recent News
Popular News
Trending News

Leave a Comment