छत्तीसगढ़ Sarguja

सरगुजा पुलिस के मितान द्वारा आयोजित कराया गया साइबर एवं ट्रैफिक सुरक्षा कार्यक्रम

by Admin on | May 27, 2024 02:04 AM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


सरगुजा पुलिस के मितान द्वारा आयोजित कराया गया साइबर एवं ट्रैफिक सुरक्षा कार्यक्रम

 अम्बिकापुर -: सरगुजा पुलिस द्वारा गठित पुलिस मितान टीम ने वेलोसिटी कोचिंग संस्थान में साइबर एवं ट्रैफिक सुरक्षा के साथ छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा निर्मित महिला सुरक्षा के तहत अभिव्यक्ति एप्लिकेशन के विषय में स्कूली छात्र-छात्राओं के मध्य भाषण प्रतियोगिता एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने अनुभव एवं सुझाव का विस्तारपूर्वक वर्णन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा अमोलक सिंह ढिल्लों एवं उप पुलिस अधीक्षक शुभम तिवारी ने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन किया,

कार्यक्रम का उद्देश्य सभी प्रतिभागियों एवं दर्शकों को साइबर एवं ट्रैफिक सुरक्षा की जानकारी देना, नई सोच एवं विचार का निर्माण करना और छात्र-छात्राओं के साथ ही दर्शकों में चेतना विकसित करना एवं बेहतर समाज के निर्माण हेतु एक महत्वपूर्ण पहल था।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं ने साइबर जागरूकता, ट्रैफिक व्यवस्था और अभिव्यक्ति एप्लिकेशन के संदर्भ में विभिन्न सकारात्मक विचार व्यक्त किए। छात्र छात्राओं द्वारा  हेलमेट, सीट बेल्ट और ट्रैफिक नियमों का पालन करने का अनुरोध किया। साथ ही, साइबर सुरक्षा के लिए कई प्रकार के उपाय और संदेश का भी विवरण दिया गया।

गौरतलब है कि भाषण प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी छात्र-छात्राओं की आयु 18 वर्ष से कम थी, परंतु कम आयु के बावजूद उन्होंने बेहतरीन भाषण का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों और मुख्य अतिथियों का ध्यान आकर्षित किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा और उप पुलिस अधीक्षक ने सभी प्रतिभागियों को सहभागिता का प्रमाणपत्र और विजयी प्रतिभागियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। साथ ही, सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की, 


आयोजित भाषण प्रतियोगिता में कार्मेल स्कूल के 5वीं कक्षा के छात्र आहान सिंह ने साइबर जागरूकता में प्रथम स्थान प्राप्त किया साथ ही ऋषिका गुप्ता ने द्वितीय और अर्निका गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए बताया कि लोगों को जागरूक करने एवं सामाजिक सुधार हेतु भी  सरगुजा पुलिस द्वारा निरंतर कार्य किए जा रहे हैं और आगे भी किए जाएंगे। सरगुजा पुलिस निरंतर सुधार की दिशा में कार्यरत है, जिसमें अपराध रोकथाम और जागरूकता हेतु अन्य महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना करते हुए सामाजिक विकास हेतु महत्पूर्ण पहलुओं को व्यक्त किया, 

कार्यक्रम में पुलिस मितान टीम से अतुल गुप्ता, श्रुति तिवारी, विक्की गुप्ता, फैज, साहिल, सौम्या एवं श्रेयांस उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, सरगुजा पुलिस की यह पहल न केवल जागरूकता फैलाने में सफल रही, बल्कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम साबित होगा।

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad Ad

Leave a Comment