NATIONAL Delhi

Address Update: खुशखबरी…अब घर बैठे अपडेट कर सकते हैं अपना आधार कार्ड, झटपट बदलिए फोटो सहित अन्य चीजें

by Admin on | May 22, 2024 02:23 PM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


Address Update: खुशखबरी…अब घर बैठे अपडेट कर सकते हैं अपना आधार कार्ड, झटपट बदलिए फोटो सहित अन्य चीजें

नई दिल्ली -: आधार कार्ड हमारे देश में एक जरुरी डॉक्यूमेंट है. स्कूल-कॉलेज से लेकर किसी भी सरकारी योजना के लिए आधार कार्ड जरुरत पड़ती है. आधार, 12 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या, सभी भारतीय निवासियों के लिए निवास के प्रमाण के रूप में काम करती है. प्रत्येक व्यक्ति के पास अपना विशिष्ट आधार नंबर होता है, जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) को बायोमेट्रिक और जनसांख्यिकीय डेटा प्रदान करके प्राप्त किया जा सकता है. आधार कार्ड में नाम, जन्मतिथि और पता जैसी आवश्यक जानकारी शामिल होती है. कभी-कभी एड्रेस को बदलने की जरुरत होती है. खासकर जब व्यक्ति अपने जन्मस्थान से दूर ट्रांसफर होते हैं या रहते हैं. इन सब परिस्थिति आप अपने आधार कार्ड के एड्रेस को बदल सकते है।

ऐसे करें आधार कार्ड पर पता को अपडेट

सबसे पहला कदम यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट- https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाना है।

आधार नंबर और रजिस्ट्रर मोबाइल नंबर दर्ज करें. एक बार हो जाने पर, ‘ओटीपी भेजें’ पर क्लिक करें.

यूजर को उनके रजिस्ट्रर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा. ओटीपी दर्ज करें और फिर ‘लॉग इन’ पर क्लिक करें.

एक नया पेज दिखाई देगा, स्क्रॉल करें और ‘एड्रेस अपडेट’ ऑप्शन को चुने.
‘अपडेट आधार ऑनलाइन’ चुनें.

पूरा होने पर, यूजर को ‘यह कैसे काम करता है?’ पेज पर निर्देशित किया जाएगा.
इसके बाद, यूजर को ‘आधार अपडेट करने की प्रॉसेस’ का चयन करना होगा. यह क्रिया उन्हें एक पेज पर पुनर्निर्देशित कर देगी जहां वे वे फील्ड चुन सकते हैं जिन्हें वे बदलना चाहते हैं. चूंकि फोकस एड्रेस अपडेट करने पर है इसलिए यूजर्स को एड्रेस से जुड़े विकल्प पर क्लिक करना चाहिए.

एड्रेस ऑप्शन के भीतर, यूजर को उनका वर्तमान पता उल्लिखित मिलेगा. उन्हें नीचे ‘डिटेल्स अपडेट किए जाने पर’ सेक्शन में नया पता दर्ज करना आवश्यक है.
नया पता दर्ज करने के बाद, यूजर को आधार कार्ड पता परिवर्तन का समर्थन करने वाले सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे.

अगर किसी और एडिट की आवश्यकता है, तो यूजर को एक प्रीव्यू पेज पर निर्देशित किया जाएगा जहां वे अंतिम समायोजन कर सकते हैं.

संशोधन पूरा करने पर, यूजर को ‘अगला’ पर क्लिक करना चाहिए. फिर उन्हें एक सेवा अनुरोध संख्या (एसआरएन) प्राप्त होगी, जिसे उन्हें भविष्य के संदर्भ के लिए रखना होगा.

आखिर में, आपको आवश्यक आधार कार्ड पता परिवर्तन डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए 50 रुपये का शुल्क देने के लिए कहा जाएगा.
इन प्रॉसेस को फॉलो कर आप अपने पते को बदल सकते है।





Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad Ad

Leave a Comment