छत्तीसगढ़ Sarguja

ज्यादा वेतन पाने के चक्कर में बंधक बने चार मजदूर कर्नाटक से वापस लौटै

by Admin on | May 20, 2024 01:18 PM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


ज्यादा वेतन पाने के चक्कर में बंधक बने चार मजदूर कर्नाटक से वापस लौटै

Ambikapur -: कर्नाटक में बंधक के रूप में काम कर रहे मैनपाट के चार ग्रामीणों की सकुशल घर वापसी रविवार को हुई। कलेक्टर श्री विलास भोसकर के निर्देश पर जिला एवं पुलिस प्रशासन की टीम की सक्रियता से इन्हें वापस लाया गया। बता दें कि जिले के मैनपाट क्षेत्र के चार ग्रामीण कर्नाटक के कुसल नगर बेला कुपा में श्रमिक के रूप में कार्य कर रहे थे।इन ग्रामीणों को मैनपाट के एले नामक व्यक्ति द्वारा ज्यादा मजदूरी वेतन का लालच देकर ले जाया गया था। किंतु वहां ले जाकर उन्हें कम वेतन दिया जा रहा था।

साथ ही मालिक के द्वारा गृह जिला वापस नहीं आने दिया जा रहा था। दबाव बनाकर बंधक श्रमिकों के रूप में काम कर रहे लोगों में राकेश, विजय, सागर, शिवचरण शामिल हैं। ग्राम कोट कापापारा थाना सीतापुर के निवासी राकेश ने किसी तरह अपने बड़े भाई संतोष कुमार से संपर्क किया और घर वापस आने में आ रही कठिनाई से अवगत कराया। इस पर संतोष ने प्रशासन से संपर्क कर ग्रामीणों की सुरक्षित घर वापसी का आग्रह किया। कलेक्टर भोसकर के संज्ञान में घटना की जानकारी आते ही उन्होंने प्रशासनिक टीम को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। जिला एवं पुलिस प्रशासन की टीम के संयुक्त प्रयास से चार दिनों के भीतर रविवार को सभी ग्रामीण सुरक्षित अपने घर पहुंच गए हैं।




Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad Ad

Leave a Comment