by Admin on | May 20, 2024 01:18 PM
साथ ही मालिक के द्वारा गृह जिला वापस नहीं आने दिया जा रहा था। दबाव बनाकर बंधक श्रमिकों के रूप में काम कर रहे लोगों में राकेश, विजय, सागर, शिवचरण शामिल हैं। ग्राम कोट कापापारा थाना सीतापुर के निवासी राकेश ने किसी तरह अपने बड़े भाई संतोष कुमार से संपर्क किया और घर वापस आने में आ रही कठिनाई से अवगत कराया। इस पर संतोष ने प्रशासन से संपर्क कर ग्रामीणों की सुरक्षित घर वापसी का आग्रह किया। कलेक्टर भोसकर के संज्ञान में घटना की जानकारी आते ही उन्होंने प्रशासनिक टीम को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। जिला एवं पुलिस प्रशासन की टीम के संयुक्त प्रयास से चार दिनों के भीतर रविवार को सभी ग्रामीण सुरक्षित अपने घर पहुंच गए हैं।