छत्तीसगढ़ Narayanpur

माओवादियों के विरूद्ध अभियान में आएगी तेजी, सर्वाधिक नक्सल प्रभावित इलाके में 53वीं वाहिनी आईटीबीपी ने स्थापित किया नवीन कैम्प

by Admin on | May 16, 2024 02:59 PM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


माओवादियों के विरूद्ध अभियान में आएगी तेजी, सर्वाधिक नक्सल प्रभावित इलाके में 53वीं वाहिनी आईटीबीपी ने स्थापित किया नवीन कैम्प

नारायणपुर -: नारायणपुर जिले के अबुझमाड में नक्सलियों के गढ़ माने जाने वाले सर्वाधिक नक्सल प्रभावित इलाको में से ग्राम मोहंदी ओकपाड़ में 53वीं वाहिनी आईटीबीपी द्वारा 14 मई 2024 को नया कैम्प स्थापित किया। नक्सल समस्या से ग्रस्त इस क्षेत्र में आईटीबीपी 53वीं वाहिनी के अमित भाटी सेनानी के नेतृत्व में आईटीबीपी ट्रप्स, डीआरजी एवं जिला बल छत्तीसगढ़ पुलिस के विशेष सहयोग से नवीन कैम्प को स्थापित किया गया। नक्सल प्रभावित क्षेत्र में माओवादियों के विरूद्ध प्रभावी रूप से नक्सल विरोधी अभियान संचालन करने के साथ साथ क्षेत्र की जनता को सड़क, पुल पुलिया, बिजली, राशन, आंगनवाडी केन्द्र, शिक्षा तथा अन्य मूल भूत सुविधाओं से लाभान्वित करने के उदेश्य से नवीन कैम्प को स्थापित किया गया है।

डीआईजी आईटीबीपी राणा युद्धवीर सिंह ने इस अवसर पर स्थानीय लोगों से कहा कि इस क्षेत्र में आईटीबीपी का कैम्प खुलने से हजारों ग्रामीणों को नक्सल आतंक से मुक्ति मिलेगी तथा शासन की विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पंहुचाया जाएगा। इस क्षेत्र में नवीन कैम्प स्थापित होने से नक्सलियों के गढ़ कहे जाने वाले इस क्षेत्र में निवास करने वाले लोग मुख्याधारा से जुड़ेंगे। इस अवसर पर सेनानी 53वीं वाहिनी भारतीय सीमा पुलिस बल अमित भाटी, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर प्रभात कुमार, तथा आईटीबीपी एवं पुलिस के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad Ad

Leave a Comment