by admin on | Oct 1, 2024 05:02 PM
अम्बिकापुर -: 1 अक्टूबर 2024 को स्वास्थ्य विभाग एवं गैर लाभकारी संगठनों द्वारा सरगुजा सिकल सेल जन स्वास्थ्य सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान सिकल सेल जांच, परामर्श जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। सम्मेलन के दौरान सिकल सेल रोगियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में लाभ, सरकारी योजनाओं का लाभ, जीवन की गुणवत्ता के लिए आजीविका पर चर्चा, इसके साथ ही दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं चुनौतियों पर भी चर्चा की गई। इस दौरान मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा मरीजों का मार्गदर्शन भी किया गया।
इस कार्यक्रम में संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं सरगुजा संभाग डॉ. अनिल कुमार शुक्ला, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. रमणेश मूर्ति, सिविल सर्जन डॉ. जगदीश कुमार रेलवानी, अधीक्षक जिला अस्पताल डॉ. रमेश चंद्र आर्य, प्रोफेसर मेडिसिन विभाग डॉ. लाखन सिंह बाल रोग विभाग से डॉ. सुमन, नोडल अधिकारी सिकल सेल डॉ. श्रीकांत सिंह, एनआरएलएम से राहुल मिश्रा, नेशनल एलायंस सिकल सेल संगठन (नास्को) से गौतम डोंगरे, सिकल सेल संगठन से ललित पारगी, सिकल सेल योद्धा और सिकल सेल राजस्थान फाउंडेशन के सदस्य, चौपाल से निदेशक गंगाराम, संगवारी से डॉ. योगेश्वर, सहित अन्य सामाजिक संगठन के लोग उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में लगभग 400 मरीज और उनके परिजन मौजूद थे।