छत्तीसगढ़ Koriya

महलपारा में FLN एवं बाल मेला: बच्चों के मॉडल बने आकर्षण का केंद्र

by Admin on | Nov 14, 2025 04:17 PM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


महलपारा में FLN एवं बाल मेला: बच्चों के मॉडल बने आकर्षण का केंद्र

महलपारा में FLN एवं बाल मेला: बच्चों के मॉडल बने आकर्षण का केंद्र

कोरिया जिला मिशन एवं शिक्षा विभाग के निर्देशन में आयोजन सफल

"आदित्य गुप्ता"

कोरिया, महलपारा -: स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी/अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, महलपारा में आज जिला मिशन कोरिया एवं शिक्षा विभाग के मार्गदर्शन में FLN (Foundational Literacy & Numeracy) तथा बाल मेला सह न्योता भोजन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए रचनात्मक प्रोजेक्ट, मॉडल, चार्ट तथा गतिविधियों ने आगंतुकों का मन मोह लिया।


विद्यालय परिसर रंग-बिरंगी सजावट, थ्री-डी मॉडलों और बच्चों द्वारा बनाए गए आकर्षक चित्रों से उत्सव स्थल में तब्दील दिखाई दिया। विद्यार्थियों ने जल-चक्र, पर्यावरण संरक्षण, गणितीय अवधारणाएँ, सामाजिक विज्ञान, भारत का मानचित्र, व्याकरण तथा अन्य विषयों से जुड़े प्रैक्टिकल मॉडल एवं सीख-आधारित प्रदर्शन प्रस्तुत किए।

अभिभावकों और आगंतुकों ने बच्चों की रचनात्मकता, विषयगत समझ और आत्मविश्वासपूर्ण प्रस्तुति की सराहना की। बच्चों ने अपने मॉडल और गतिविधियों को समझाते हुए संवाद कौशल, अवधारणात्मक पकड़ और व्यवहारिक ज्ञान का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

FLN एवं बाल मेले का मुख्य उद्देश्य बच्चों में...!

रचनात्मकता, टीमवर्क, अवधारणात्मक समझ, संवाद कौशल तथा आत्मविश्वास का विकास करना रहा, जिसमें विद्यालय के बच्चों ने शानदार भागीदारी दिखाई।


मेले में विद्यार्थियों द्वारा स्वादिष्ट खाद्य सामग्री, मिष्ठान्न के स्टॉल, विषय आधारित शिक्षाप्रद झांकियाँ और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिनकी सभी ने प्रशंसा की।

कार्यक्रम में प्राचार्य अभय कुमार शर्मा, प्रधानपाठक शशिभूषण पाण्डेय, शैक्षिक समन्वयक शेषमणि मिश्रा, टिकेश्वर साहू, शिवप्रताप सिंह, अनुरंजन बेक, सुरेंद्र राजवाड़े, प्रीति खाखा, रिंकी श्रीवास्तव, शालू अग्रवाल, मंजू कुमार, जी. नेहा, विरेंद्र जायसवाल सहित विद्यालय के समस्त शिक्षकगण और बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।

Search
Recent News
Popular News
Trending News

Leave a Comment