छत्तीसगढ़ Jaspur

एकता ही ताकत: जशपुर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु, समाज सशक्तिकरण की दी दिशा...

by Admin on | Nov 14, 2025 02:21 PM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


एकता ही ताकत: जशपुर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु, समाज सशक्तिकरण की दी दिशा...

एकता ही ताकत: जशपुर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु, समाज सशक्तिकरण की दी दिशा...

यादव समाज को संगठित करने जशपुर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु

जशपुर :-सर्व यादव समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री रमेश यदु जी का जशपुर आगमन समाजिक उत्साह और एकजुटता के माहौल के बीच हुआ। इस अवसर पर जिलेभर के समाजजनों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष जी का यह दौरा मुख्य रूप से संगठन को सुदृढ़ बनाने, युवाओं को आगे लाने और समाज में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से रहा।

अपने संबोधन में रमेश यदु जी ने कहा कि आज समय की आवश्यकता है कि यादव समाज अपनी एकता, संस्कार और सामाजिक मूल्यों के साथ आगे बढ़े। उन्होंने युवाओं को शिक्षा, रोजगार, सामाजिक सेवा और नेतृत्व की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने की प्रेरणा दी। प्रदेश अध्यक्ष ने समाज के विभिन्न वर्गों महिलाओं, किसानों, युवाओं और वरिष्ठ सदस्यों के बीच बेहतर समन्वय की आवश्यकता पर जोर दिया।

बैठक के दौरान समाज की वर्तमान स्थितियों, आने वाले आयोजनों और संगठन की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही, जिले के पदाधिकारियों को संगठन विस्तार, सदस्यता अभियान और सामाजिक कार्यों को गति देने के निर्देश भी दिए गए।

जशपुर प्रवास के इस कार्यक्रम ने समाज में एक नई ऊर्जा और जागरूकता का संचार किया है। प्रदेश अध्यक्ष का यह संदेश स्पष्ट रहा कि एकता ही समाज की सबसे बड़ी ताकत है, और संगठित प्रयासों से ही समाज अपने सुनहरे भविष्य की दिशा तय कर सकता है।

Search
Recent News
Popular News
Trending News

Leave a Comment