छत्तीसगढ़ Sarguja

धूमधाम से मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस

by admin on | Aug 9, 2024 04:39 PM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


धूमधाम से मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस

सीतापुर– विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सीतापुर के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया आदिवासी समाज के लोग नाचते गाते हुए पूरे नगर में गाजे बाजे के साथ रैली निकाली गई रैली का समापन लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम ग्राउंड में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो सम्मिलित हुए विधायक रामकुमार टोप्पो इस समय महायात्रा  कावड़ यात्रा हेतु वाराणसी से पैदल चलकर चुरकीपानी आ रहे हैं, उन्होने खड़गवां में यात्रा को रोक दिया और सीतापुर के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। जहा आदिवासी समुदाय द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया, उन्होंने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आदिवासी समुदाय यहां के मूल निवासी हैं,हमारी परम्परा काफी समृद्ध रही है।

हमे संगठित रहकर उन सब चीजों को सजोने की आवश्यकता है।उन्होने आगे सीतापुर के विकाश, बच्चो की शिक्षा ,और अनेक कार्य योजनाओ पर लोगों को जानकारी दी,इसके उपरांत उन्होंने अपने क्षेत्र के उन बच्चों को प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की जिन्होंने परीक्षा में अच्छे परिणाम अर्जित किए हैं।
आदिवासी समुदाय लंबे समय से आदिवासी भवन की मांग कर रहा है भवन की मांग पर विधायक ने कहा मेरे द्वारा जल्द से जल्द प्रयास कर आप लोगो की मांगों को पूरा कराया जाएगा। इस अवसर पर सर्व आदिवासी समाज ब्लाक अध्यक्ष शुशील सिंग,शिवभरोष बेक बिगन राम अनिल निराला, सेत राम बड़ा, कृष्ण कुमार पैंकरा, सहित काफी संख्या में छेत्र के आदिवासी समाज के महिला पुरुष और बच्चे कार्यक्रम में शामिल हुए।

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad Ad

Leave a Comment