छत्तीसगढ़ Sarguja

कोर्ट में आदिवासियों का पक्ष सही से नहीं रख पाई सरकार, आरक्षण को लेकर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत का बड़ा बयान

by admin on | Aug 8, 2024 03:05 PM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


कोर्ट में आदिवासियों का पक्ष सही से नहीं रख पाई सरकार, आरक्षण को लेकर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत का बड़ा बयान

सरगुजा/अंबिकापुर -: आदिवासी नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने आरक्षण को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट में आदिवासियों का पक्ष सही से प्रदेश सरकार नहीं रखी यही वजह है कि आज भी आदिवासी और अनुसूचित जनजाति वर्ग आरक्षण के लाभ से वंचित है, दरअसल विधानसभा चुनाव के बाद से अमरजीत भगत सरगुजा जिले से लगातार दूरी बनाए हुए थे। वही दो दिनों से पूर्व मंत्री अमरजीत भगत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों से संवाद कर रहे हैं। आज इसी कड़ी में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने आरक्षण के मुद्दे को एक बार फिर छेड़ दिया है, उन्होंने कहा है कि आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में मौजूदा सरकार आदिवासियों का पक्ष सही से नहीं रख पाई है, जबकि आजादी के बाद से आदिवासी और अनुसूचित जनजाति वर्ग को एक समान अधिकार मिले जिसको लेकर आरक्षण लागू की गई थी। लेकिन 1 अगस्त को महामहिम उच्च न्यायालय ने जो फैसला सुनाया है।

वही आरक्षण के विपरीत है साथी उन्होंने कहा कि 24 जनवरी को जो घटना हुई है। महामहिम राष्ट्रपति मुर्मू अपने जन्मदिन के उपलक्ष में दिल्ली में स्थित जगन्नाथ मंदिर में दर्शन करने जाती हैं जहां उन्हें गर्भ गृह में प्रवेश से रोक दिया जाता है जबकि दो अन्य मंत्री जो महामहिम राष्ट्रपति के साथ गए थे उन्हें प्रवेश दे दिया जाता है तो जब महामहिम राष्ट्रपति जैसे ऊंचे अवदे पर बैठे आदिवासियों का भेदभाव हो जाती है। तो आम अनुसूचित जाति जनजाति के साथ भेदभाव तो आम हो जाती है।


Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad Ad

Leave a Comment