छत्तीसगढ़ Sarguja

पुटा घाट में यात्री बस और हाइवा में जोरदार भिड़ंत, मचा हाहाकार

by admin on | Aug 8, 2024 03:03 PM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


पुटा घाट में यात्री बस और हाइवा में जोरदार भिड़ंत, मचा हाहाकार

सरगुजा - : छत्तीसगढ़ राज्य के सरगुजा जिले के उदयपुर में सूरजपुर बार्डर पर अंबिकापुर बिलासपुर मार्ग में ग्राम तारा के पुटा घाट पर सुबह बस और हाइवा में जोरदार भिड़ंत हो गई, घटना में बस और हाईवा दोनों पलट गया, जहां यात्रियों में चीख पुकार से हाहाकार मच गया है। वहीं एक लड़की अभी भी बस में फसी हुई है, जिसका रेस्क्यू जारी है। जानकारी के अनुसार घटना सुबह 7:50 का है जनता बस क्रमांक सीजी 29बी 0106 सूरजपुर से रवाना होकर अंबिकापुर बिलासपुर मार्ग होते हुए बिलासपुर जा रही थी, इस दौरान कोरबा की ओर जा रहे हाइवा क्रमांक सीजी 04 एमएच 7845 ने बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गया, हाइवा चालक के द्वारा एक और ट्रेलर को ठोकर मारकर अनियंत्रित होकर बस के साथ सड़क से नीचे पलट गया, जिससे बस में बैठे यात्रियों को काफी नुकसान हुआ है। लगभग 30 यात्री घायल हो गए हैं। मौके पर पहुंची तारा पुलिस के द्वारा घायलों को उपचार हेतु सरकारी अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। अभी तक किसी की मौत होने की खबर नहीं आई है। कई यात्री गंभीर रूप से घायल हुए है,  किसी का पैर टूटा है तो किसी का हाथ, तो किसी का सिर और सीने में चोट आई है। घटना से मौके पर हाहाकार मचा हुआ ,है गंभीर रूप से घायलों को मदद के लिए मौके पर पुलिस उपचार हेतु हर संभव प्रयास कर रही है।

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad Ad

Leave a Comment