छत्तीसगढ़ सरगुजा

सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय सुभाषनगर , अंबिकापुर अध्ययन केंद्र में पं. सुंदर लाल मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा संचालित बी एड प्रथम वर्ष के प्रशिक्षणार्थियों के संपर्क कक्षा के अंतिम दिवस पर नवभारत साक्षरता कार्यक्रम उल्लास के प्रशिक्षण व एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन

by DEEPAK.K on | Jul 19, 2024 04:23 PM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय सुभाषनगर , अंबिकापुर अध्ययन केंद्र में पं. सुंदर लाल मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा संचालित बी एड प्रथम वर्ष के प्रशिक्षणार्थियों के संपर्क कक्षा के अंतिम दिवस पर नवभारत साक्षरता कार्यक्रम उल्लास के प्रशिक्षण व एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन

अम्बिकापुर :- आज दिनांक 19/07/2024 दिन - शुक्रवार को सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय सुभाषनगर , अंबिकापुर अध्ययन केंद्र में पं. सुंदर लाल मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा संचालित बी एड प्रथम वर्ष के प्रशिक्षणार्थियों के संपर्क कक्षा के अंतिम दिवस पर नवभारत साक्षरता कार्यक्रम उल्लास के प्रशिक्षण व एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ. श्रद्धा मिश्रा जी के मार्गदर्शन में एवम् कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रानी रजक जी के नेतृत्व में किया गया ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. गिरीश गुप्ता जिला परियोजना अधिकारी एवं प्राचार्य लाइवलीहुड कॉलेज अंबिकापुर, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री सुजीत कुमार जायसवाल साक्षर संसाधन सदस्य एवं पूर्व ब्लॉक आधिकारी, सुश्री प्रीति तिवारी , श्री रजनीश मिश्रा , महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रद्धा मिश्रा कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रानी रजक सहायक प्राध्यापकगण श्रीमती प्रीति साहू ,सुश्री सविता यादव , सुश्री सीमा बंजारे अशैक्षणिक कर्मचारी श्रीमती गोल्डन सिंह , नितेश कुमार यादव, श्री सुंदर राम तथा पं. सुंदर लाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय के बी.एड. प्रशिक्षणार्थियों की उपस्थिति रही । कार्यक्रम का संचालन विवेक कुमार चौबे एवम् आशीष कौशिक के द्वारा किया गया । कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया गया किया ।

अतिथियों का स्वागत जीवंत पौधा व श्रीफल के द्वारा किया गया । तत्पश्चात कार्यक्रम प्रभारी रानी रजक जी द्वारा कार्यक्रम परिचय देते हुए बताया कि हमे पूरे उल्लास के साथ स्वयं के विकास के साथ ही सभी क्षेत्रों में विकास भी करना है इसलिए हम सभी को मिलकर सभी जन को साक्षर करने की दिशा में कार्य करना होगा तथा कार्यक्रम में बी.एड. प्रशिक्षणार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम व नाटक के माध्यम से भारत को साक्षर करने हेतु प्रोत्साहित किया । इसके पश्चात विशिष्ट अतिथि श्री सुजीत कुमार जायसवाल जी ने साक्षरता का व्यापक अर्थ बताते हुए उल्लास के उद्देश्य को समझाया हुआ तथा 15 वर्ष से अधिक अशिक्षित व्यक्तियों को साक्षर करने की बात कही उन्होंने साक्षरता के महत्व को बताया तथा पर्यावरण को सुरक्षित करने की बात कही साथ ही शिक्षकों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। 

इसके पश्चात सुश्री प्रीति तिवारी जी ने शिक्षक को सबसे बड़ा समाज सेवा कहा व समाज में जो भी परिवर्तन होता है समाज में शिक्षक की भूमिका अहम होती है तथा अच्छे शिक्षा बनने के हेतु प्रोत्साहित किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि गिरीश गुप्ता जी ने कुशल नागरिक तैयार करने की बात कही व शिक्षक ही देश को साक्षर कर सकते हैं, तथा पंडित सुंदरलाल शर्मा के प्रशिक्षणार्थियों के संपर्क कक्षा सफलता पूर्वक संपन्न होने की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । इसके पश्चात मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं समस्त शिक्षकगण के द्वारा एक पेड़ मां के नाम पर वृक्षारोपण किया गया । कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर श्रद्धा मिश्रा जी के द्वारा उपस्थित समस्त जन को नवभारत साक्षरता कार्यक्रम उल्लास हेतु शपथ दिलाया गया व सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad Ad

Leave a Comment