छत्तीसगढ़ Sarguja

अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, शासन की 35 एकड़ बेशकीमती भूमि को कराया गया कब्जामुक्त

by admin on | Jul 17, 2024 01:36 PM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, शासन की 35 एकड़ बेशकीमती भूमि को कराया गया कब्जामुक्त

मैनपाट :-  छत्तीसगढ़ के शिमला मैनपाट में शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। एसडीएम रवि राही के नेतृत्व में पुलिस एवं प्रशासन की टीम ने 35 एकड़ बेशकीमती शासकीय भूमि को कब्जा मुक्त कराया है। इस भूमि पर मैनपाट के कुनिया निवासी संजय यादव, संतोष यादव, हीरालाल यादव, भोला यादव, होमी यादव, दुरबास यादव, बृजमोहन यादव, टानेश्वर यादव, लालमनी यादव, देवेंद्र यादव, रघुवर यादव ने विगत कई वर्षों से कब्जा कर रखा था।

शासकीय भूमि के इतने बडे भूभाग पर कब्जा बिना राजस्व विभाग के सहयोग के संभव नही था। राजस्व विभाग की मिलीभगत से ही अतिक्रमणकारियों ने करोड़ो रूपये की सरकारी जमीन पर कब्जा जमा लिया था। इस अवैध कब्जे की जमीन पर अतिक्रमणकारियों ने मकान समेत चारदीवारी का निर्माण भी करा लिया था। जिसे प्रशासनिक अमले ने जेसीबी मशीन के सहयोग से ढहाते हुए इस बेशकीमती जमीन को कब्जामुक्त कराया। इस दौरान मौके पर प्रशासन की टीम समेत पुलिस बल भी मौजूद थी।

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad Ad

Leave a Comment