छत्तीसगढ़ Raipur

खुशखबरी ! श्रम विभाग ने श्रमिकों का बढ़ाया महंगाई भत्ता, अगले महीने से मिलने लगेगा फायदा

by Admin on | May 29, 2024 10:58 AM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


खुशखबरी ! श्रम विभाग ने श्रमिकों का बढ़ाया महंगाई भत्ता, अगले महीने से मिलने लगेगा फायदा

रायपुर -: छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने प्रदेश के श्रमिकों को बड़ी सौगात दी है. राज्य सरकार ने प्रदेश के श्रमिकों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की है. इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन के श्रम विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है. इस आदेश के बाद अब श्रमकिों के न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी होगी और वेतन बढ़कर मिलेगा. महंगाई भत्ता 1 अप्रैल, 2024 से लागू होगा।

बढ़ेगा श्रमिकों का वेतन
महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के बाद अब अकुशल श्रमिकों को 10,900 रुपए, अर्द्धकुशल श्रमिकों को 11,500 रुपए, कुशल श्रमिकों को 12,330 रुपए और उच्च कुशल श्रमिकों को 13,110 रुपए वेतन प्रतिमाह मिलेगा. मजदूरों के लिए न्यूनतम प्रभावशाली वेतन श्रम विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.cglabour.nic.in पर भी उपलब्ध है।

वर्ग के अनुसार न्यूतम वेतन
अकुशल वर्ग
– अकुशल वर्ग ‘अ’ श्रमिकों के लिए न्यूनतम वेतन 10,900 रुपए प्रतिमाह
– वर्ग ‘ब’ के लिए न्यूनतम वेतन 10,640 रुपए प्रतिमाह
– वर्ग ‘स’ के लिए न्यूनतम वेतन 10,380 रुपए प्रतिमाह

अर्द्धकुशल वर्ग
– अर्द्धकुशल वर्ग ‘अ’ श्रमिकों के लिए न्यूनतम वेतन 11,550 रुपए प्रतिमाह
– वर्ग ‘ब’ के लिए न्यूनतम वेतन 11,290 रुपए प्रतिमाह
– वर्ग ‘स’ के लिए न्यूनतम वेतन 11,030 रुपए प्रतिमाह

 कुशल वर्ग

– कुशल वर्ग ‘अ’ श्रमिकों के लिए न्यूनतम वेतन 12,330 रुपए प्रतिमाह
– वर्ग ‘ब’ के लिए न्यूनतम वेतन 12,070 रुपए प्रतिमाह
– वर्ग ‘स’ के लिए न्यूनतम वेतन 11,810 रुपए प्रतिमाह

उच्च कुशल वर्ग
– उच्च कुशल वर्ग ‘अ’ श्रमिकों के लिए न्यूनतम वेतन 13,110 रुपए प्रतिमाह
– वर्ग ‘ब’ के लिए न्यूनतम वेतन 12,850 रुपए प्रतिमाह
– वर्ग ‘स’ के लिए न्यूनतम वेतन 12,590 रुपए प्रतिमाह

14 बिंदु की औसत बढ़ोतरी
छत्तीसगढ़ राज्य की साय सरकार ने प्रदेश के श्रमिकों के महंगाई भत्ते में 14 बिंदु की औसत बढ़ोत्तरी की है. यानी श्रमिकों के न्यूनतम वेतन में 280 रुपए की वृद्धि होगी।




Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad Ad

Leave a Comment