छत्तीसगढ़ Raigarh

Chhattisgarh Train News: ट्रेनों की बिगड़ी चाल, लेटलतीफी से यात्री परेशान

by Admin on | May 19, 2024 07:14 AM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


Chhattisgarh Train News: ट्रेनों की बिगड़ी चाल, लेटलतीफी से यात्री परेशान

रायगढ़ -: ट्रेनों की चाल बिगड़ने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। वर्तमान में हर गाड़ी 5 से 15 घंटे की देरी के साथ चल रही है, जिससे लोगों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यह समस्याएँ यात्रियों को तकलीफ़ देने के साथ-साथ उनके कामकाज और अन्य कार्यों में भी विलंब और अफसोस का कारण बन रही हैं।

भीषण गर्मी और उमस लोगों को परेशान कर रही है वहीं ट्रेनों की लेट लतीफी से यातायात व्यवस्था भी यात्रियों को तकलीफ दे रही है। ट्रेनों के विलंब के कई कारण बताए जा रहे हैं। प्रमुख कारणों में से एक यातायात के विपरीत मौसम की बदलती स्थितियाँ हैं। बारिश, तूफान, और धूलभरी आंधी ने रेल मार्गों को प्रभावित किया है। जिससे ट्रेनों की चाल में विलंब हो रहा है। दूसरा कारण है ट्रेनों के तकनीकी खराबियाँ । इसका असर ट्रैक्स, इंजनों, और अन्य यातायात साधनों में हो रही खराबियों के रूप में देखा जा रहा है।

इस समस्या का सीधा प्रभाव यात्रियों पर हो रहा है। विलंब से चलने वाली ट्रेनों के कारण यात्री अपने निर्धारित समय से बहुत देर से पहुंच रहे हैं। जिससे उनकी यात्रा का अनुभव अधिक परेशानी पूर्ण हो रहा है। बहुत से यात्री अपनी सामाजिक और व्यावसायिक प्रतिबद्धताओं में भी देरी का सामना कर रहे हैं, जो उन्हें आर्थिक और सामाजिक नुकसान पहुंचा रहा है। रेलवे स्टेशन परिसर में यात्रियों की भीड़ और टिकट काउंटर पर गहमागहमी देखी जा सकती है। बिना पूर्व सूचना के गाड़ी रद्द और घंटों विलंब से लोगों के जेब पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। इस समस्या का समाधान करने के लिए, रेलवे प्रशासन को तत्काल कदम उठाने की जरूरत है। तकनीकी सुधारों के माध्यम से ट्रेनों की चाल समय पर होनी चाहिए।

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad Ad

Leave a Comment