छत्तीसगढ़ Bilaspur

CBSE के परिणाम में बिलासपुर ने लहराया परचम, इस बार भी छात्राओं ने मारी बाजी

by Admin on | May 14, 2024 01:14 PM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


CBSE के परिणाम में बिलासपुर ने लहराया परचम, इस बार भी छात्राओं ने मारी बाजी

बिलासपुर -: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी किया, जिसमें छत्तीसगढ़ से 12वीं में 30 हजार 795 स्टूडेंट्स में से 30 हजार 538 विद्यार्थी एग्जाम में शामिल हुए। वहीं, 79.69% बच्चे पास हुए। वही बिलासपुर में 10वीं में बिलासपुर से तन्मया साहू ने 99.2 प्रतिशत अंक हासिल कर छत्तीसगढ़ में टॉप किया है ।

वहीं प्रांशु अग्रवाल ने 99 प्रतिशत अंक हासिल कर बिलासपुर को गौरवान्वित किया है। इस दौरान छत्तीसगढ़ में टॉप करने वाली दसवीं की छात्रा तन्मया गुप्ता ने बताया कि परीक्षा में उन्होंने काफी मेहनत की थी और जब यह परिणाम हासिल हुए हैं तो उन्हें बेहद खुशी हो रही है इस उपलब्धि को उन्होंने अपने परिवार और शिक्षकों को समर्पित किया है।

तो वहीं आगे चलकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहती है जिसके लिए जेईई की तैयारी भी कर रही है।तन्मया के पिता भी स्कूल में शिक्षक है तो वही माता भी स्कूल में ही शिक्षा ग्रहण करती है ऐसे में बचपन से ही तन्मया को शैक्षणिक परिवेश मिला है जो अब उनके परिणाम में भी नजर आ रहा है।


Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad Ad

Leave a Comment