छत्तीसगढ़ Sarguja

Voter Awareness Campaign: बड़ी संख्या में मनरेगा श्रमिकों ने मतदान करने की ली शपथ

by Admin on | May 1, 2024 06:44 AM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


Voter Awareness Campaign: बड़ी संख्या में मनरेगा श्रमिकों ने मतदान करने की ली शपथ

सभी कार्यस्थलों पर श्रमिकों को दैनिक रूप से शपथ दिलाकर मतदान अवश्य करने का संदेश दिया जा रहा है।

अंबिकापुर-  जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप नोडल नूतन कुमार कंवर के निर्देशन में जनपद पंचायत सीतापुर के ग्राम पंचायत रायकेरा, गिरहुलडीह, हल्दीसांड एवं एरण्ड में, जनपद पंचायत उदयपुर के ग्राम पंचायत पण्डरीडांड, खोंधला, पण्डरीपानी, कुमडेवा एवं जनपद पंचायत लखनपुर के ग्राम पंचायत कंटिदा, बंधा, लोसंगी, लोसंगा, जनपद पंचायत अम्बिकापुर के ग्राम पंचायत घंघरी, खैरवार, हर्राटिकरा जनपद पंचायत लुण्ड्रा के ग्राम पंचायत उरदरा, ससौली, आसनडीह, में मनरेगा के तहत कार्यरत श्रमिकों ने बड़ी संख्या में मतदान करने की शपथ ली।

इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की चिट्ठी को मतदाताओं को वितरित किया गया जिसमें मतदान करने की अपील की गई है। लोकतंत्र के महापर्व में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु जिले के पंजीकृत मजदूरों को वर्तमान में मनरेगा अन्तर्गत चल रहे कार्यों में, सभी कार्यस्थलों पर श्रमिकों को दैनिक रूप से शपथ दिलाकर मतदान अवश्य करने का संदेश दिया जा रहा है।

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad Ad

Leave a Comment