by NEWS EDITOR on | Mar 22, 2024 07:03 PM
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सरगुजा श्री विलास भोसकर संदीपन के मुख्य आतिथ्य ,अपर कलेक्टर श्री सुनील नायक की अध्यक्षता एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरगुजा श्री नूतन कुमार कंवर के विशिष्ट आतिथ्य में सरगुजा जिले के पहाड़ी कोरवा बाहुल्य ग्राम मलगवां खुर्द में स्वीप सरगुजा के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सरस्वती बी एड कॉलेज अंबिकापुर के समन्वय से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय की छात्रा अध्यापकों के द्वारा संपूर्ण ग्राम पंचायत में घर-घर दस्तक देकर आगामी लोकसभा निर्वाचन में अनिवार्य रूप से मतदान करने हेतुअपील की गई। महाविद्यालय छात्राओं ने एक विशाल रैली का आयोजन पारा पारा में जाकर किया रैली में जिला स्तरीय स्वीप टीम ने अपनी सहभागिता का निर्वहन किया।
विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा के महिला पुरुष सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर श्रद्धा मिश्रा के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता से संबंधित नुक्कड़ नाटक व गीत संगीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया कार्यक्रम का संचालन बी एड कॉलेज की वर्षा ने किया कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सरगुजा ने उपस्थित विशाल जन समूह को आगामी लोकसभा निर्वाचन हेतु 07 मई को शत प्रतिशत मतदान करने की अपील करते हुए मतदाता संकल्प दिलाया।
इस अवसर पर संत गहिरा गुरु विश्वविधालय एनएसएस प्रभारी डॉक्टर एस एन पांडेय,जिला शिक्षा अधिकारी श्री अशोक सिन्हा, जिला परियोजना अधिकारी श्री गिरीश गुप्ता, सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर श्रद्धा मिश्रा,डी एम सी श्री रवि तिवारी, ए पी ओ डॉक्टर सी के मिश्रा,डॉक्टर प्रशांत शर्मा, रमेश सिंह, रवि शंकर पांडेय,जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेश सेंगर, सचिव श्री विक्रम, *नोडल प्राध्यापक श्रीमती रानी रजक*,परियोजना अधिकारी श्रीमति सरिता सिंह, मुकेश गुप्ता, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी गोपाल कृष्ण दुबे, बी आर सी श्री संजीव भारती,अशोक सिंह,शालिनी,रजनीश मिश्रा,सत्यनारायण, कमलेश वर्मा, पी के महापात्र,अभिलाष,विनोद तिवारी,अनिता मानिकपुरी, सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय के कैंपस एंबेसडर सहित सभी स्वयंसेवक ,स्थानीय अधिकारी कर्मचारी अत्यधिक संख्या में उपस्थित रहे।