NATIONAL Delhi

पीएम किसान सम्मान निधि योजना पर आया बड़ा अपडेट, इस दिन अन्नदाता के खाते में आएंगे पैसे

by admin on | Feb 22, 2024 06:36 AM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


पीएम किसान सम्मान निधि योजना पर आया बड़ा अपडेट, इस दिन अन्नदाता के खाते में आएंगे पैसे

पीएम किसान सम्मान निधि योजना पर आया बड़ा अपडेट, इस दिन अन्नदाता के खाते में आएंगे पैस

आपको बता दें कि पीएम किसान योजना केंद्र सरकार की सबसे महत्वकांक्षी योजना में से एक है। इस योजना के तहत किसानों को इनकम होती है। इसके तहत किसान हर चार महीने में 3 कस्तें 2-2 हजार रुपये सालाना 6 हजार रुपये प्राप्त करते हैं। ये लाभ भी सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलता है जिनकी 2 हेक्टेयर जमीन है। अभी तक किसानों के लिए 15 किस्तें जारी की जा चुकी हैं। अब 16वीं किस्त आनी बाकी है।

किसानों की ई केवाइसी प्रक्रिया

पीएम किसान स्म्मान निधि योजना के जिला नोडल अधिकारी डॉ. रविंद्र यादव ने बताया कि जिले में एक लाख दो हजार पांच सौ किसान इस योजना के पात्र है और 93 हजार 791 किसानों की ई केवाइसी की जा चुकी है। हालांकि अभी आठ हजार 709 किसानों की ई केवाइसी की प्रक्रिया पैंडिंग चल रही है। नोडल अधिकारी डॉ. यादव ने दैनिक जागरण के माध्यम से किसानों से अपील करते हुए कहा है कि शेष किसान अपनी ई केवाइसी 20 फरवरी से पहले गांव में मौजूद सीएचसी सेंटर, मोबाइल से व पीएम किसान एप पर करवा सकते हैं।

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad Ad

Leave a Comment