by admin on | Feb 13, 2024 07:33 AM
रायपुर। अंबिकापुर पहुंची भारत जोड़ो न्याय यात्रा का टीएस सिंहदेव ने स्वागत किया। पूर्व डिप्टी सीएम ने अपने ट्वीट में बताया कि हमारे नेता राहुल गांधी का अंबिकापुर में हार्दिक स्वागत।
आज राहुल गांधी और छत्तीसगढ़ के कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट के साथ अंबिकापुर के जनमानस को जागृत कर रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा में सम्मिलित हुआ।अंबिकापुर कला केंद्र में दोपहर 2 बजे कांग्रेस की बड़ी जनसभा होगी. इस सभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी विशाल जनसभा को संभोधित करेंगे.इससे पहले उदयपुर में राहुल गांधी ने पीएम मोदी और अडानी पर हमला बोला. राहुल ने कहा “हिंदुस्तान में जहां भी आप देखेंगे अडानी का नाम दिखेगा. मोदी सरकार ने पोर्ट, एयरपोर्ट, इंफ्रास्ट्रक्चर, जंगल, समंदर.. सबकुछ अडानी के हवाले कर दिया है.।”