by admin on | Jan 2, 2025 09:30 AM
बीजापुर- बीजापुर जिले के भोपालपटनम ब्लॉक संकुल केंद्र वरदली के प्राथमिक शाला का मरम्मत कार्य मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के अंतर्गत ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा किया गया था। जो पूरी तरह भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ा हुआ था। इस शाला भवन मरम्मत कार्य के लिए मुख्यमंत्री शाला जतन योजना के अंतर्गत 5,53000 हजार रुपए स्वीकृत किया गया था, जो कि खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा आधा अधूरा काम कर दो किस्तों में 4,74000 राशि आहरण किया गया था। मरम्मत कार्य के अन्तर्गत शाला भवन का छत का मरम्मत कर छत में नया सीट लगाना था, वही पुराने टूट-फूट हुए खिड़कियों के पलड़े को बदलना, और सभी कमरों में शाला भवन के चारों ओर पुट्टी ,पेंटिंग, पुताई, का कार्य करना था। मगर खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा छत के 9 सीमेंट सीटों को बदला गया, 15 से 20 नग टाइल्स लगाया गया ,आधा अधूरा पोताई कर 4 लाख 74 हजार रुपए राशि का आहरण किया गया था। जिसकी जानकारी मिलते ही मीडिया धरातल पर पहुंची और शाला के प्रधान पाठक, एस, एम,सी, के अध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत के सरपंच के द्वारा दिए गए बयान एवं धरातल पर हुआ भ्रष्टाचार को समाचार पत्रों में प्रकाशित किया गया। इस पर जिला प्रशासन हरकत में आकर मरम्मत कार्य में खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा किया गया भ्रष्टाचार को देखकर जांच दल भेजा गया और जमीनी हकीकत को समझा जब समाचार पत्रों में खबरें प्रकाशित हुई खंड शिक्षा अधिकारी ने आनन फानन में पुनः शाला भवन में मरम्मत कार्य करते हुए छत के हर कमरे में लोहे के नए पाइप बिछा कर पुराने सीमेंट सीटों को निकलकर नया टीने के सीट लगाए , और टूट फूट पड़े तीन खिड़कियों के पलड़ों को बदलकर नया लगाया गया, पूरे कमरों में पुट्टी पेंट पोताई रंगाई का कार्य किया गया, इस ब्लॉक के और कई शाला भवनों का मरम्मत कार्य किया जाना है, इस योजना के अंतर्गत मरम्मत कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है।आगे देखना होगा कि जिला प्रशासन इस भारी भ्रष्टाचार का पर्दा फांस करने में कितना सक्षम होगा। जिला प्रशासन द्वारा बनाया गया जांच कमेटी कितना निष्पक्ष जांच कर सार्वजनिक करता है , आने वाला समय ही बता पाएगा।
बैठ शाला प्रबंधन समिति के पूर्व अध्यक्ष , मंडरु गोपाल ने कहा है कि पहले आधा अधूरा कार्य कर 9 सीट, कुछ टाइल्स, पुट्टी, पेंटिंग पोताई कार्य नहीं किया गया था। मीडिया में खबर लगते ही पुराना सीमेंट सीटों को निकाल कर नया टीने का सीट लगाया गया, पुट्टी पेंटिंग पोताई कार्य किया गया, अब बरसात में छत नहीं टपकेगा छात्र-छात्राओं को बैठाने में व्यवस्था ठीक हुआ है।