छत्तीसगढ़ Raigarh

तीन BEO पर गाज: कलेक्टर ने जारी किया नोटिस, तीन दिन में देना होगा जवाब….

by admin on | Jan 2, 2025 09:26 AM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


तीन BEO पर गाज: कलेक्टर ने जारी किया नोटिस, तीन दिन में देना होगा जवाब….

रायगढ़ -: छत्तीसगढ़ के स्कूलों में अपार आईडी बन रहा है। अपार आईडी बनाने को लेकर कई जिलों में रफ्तार काफी धीमी है, लिहाजा कार्रवाई भी हो रही है। पिछले दिनों सारंगढ़ में 107 प्राचार्यों का वेतन रोक दिया गया था। अब गौरेला पेंड्रा मरवाही में तीन बीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। सभी बीईओ से पूछा गया है कि विभाग के निर्देश के बावजूद उनके विकासखंड में क्षमता से कम अपार आईडी क्यों बना रहा है।

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के तीनों विकास खंड शिक्षा अधिकारियों को कारण बतलाओ नोटिस जारी किया गया है। स्कूली बच्चो के अपार आईडी बनवाने में लापरवाही बरतने के मामले में गौरेला बीईओ संजीव शुक्ला, पेंड्रा बीईओ आर एन चंद्रा और मरवाही बीईओ दिलीप पटेल को नोटिस जारी किया गया है। 30 दिसंबर को कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर जवाब देने को कहा गया है। आदेश में कहा गया है कि जवाब नहीं देने पर होने एक पक्षीय कार्रवाई की जायेगी। जीपीएम की लेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने सभी को कारण बतलाओ नोटिस जारी किया गया है।

सारंगढ़ में 107 प्राचार्यों का वेतन रोका गया

शिक्षकों के लिए आपार आईडी एक बड़ी मुसीबत बन गयी है। आपार आईडी की प्रक्रिया इतनी जटिल है कि शिक्षक चाहकर भी बच्चों का रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहे हैं। दूसरी तरफ आपार आईडी में दर्ज नहीं करने पर विभाग की तरफ से लगातार कार्रवाईयां भी हो रही है। ऐसा ही एक मामला रायगढ़ से सामने आया है।शिक्षा विभाग ने रायगढ़ जिले के 107 स्कूलों के प्रचार्य व प्रभारी प्राचार्य के दिसंबर महीने के वेतन पर रोक लगा दी है। बिना डीईओ के आदेश पर इन स्कूलों को प्राचार्य व प्रभारी प्राचार्य का वेतन जारी नहीं होगा।

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Leave a Comment