छत्तीसगढ़ Sarguja

पीेएम आवास योजना पर अमल के लिए हर जनपद में पीएमयू गठित

by admin on | Sep 20, 2024 09:49 AM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


पीेएम आवास योजना पर अमल के लिए हर जनपद में पीएमयू गठित

अम्बिकापुर :- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आयोजित कलेक्टर कांफ्रेंस में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर विशेष निर्देश दिए गए हैं, जिनके परिपालन में कलेक्टर विलास भोसकर द्वारा जिले में योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए अभिनव पहल की गई है। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत समयसीमा के भीतर लक्ष्य की पूर्ति एवं सफल क्रियान्वयन हेतु जनपद पंचायत स्तर पर पीएमयू यानी कार्यक्रम प्रबंधन इकाई का गठन किया गया है।

कलेक्टर भोसकर के मार्गदर्शन में गठित कार्यक्रम प्रबंधन इकाई अंतर्गत हर जनपद में 7 से 10 सदस्यीय टीम बनाई गई है। जनपद पंचायत अंबिकापुर में पीएमयू के अध्यक्ष सीईओ जनपद पंचायत अम्बिकापुर आर.एस. सेंगर होंगे। अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा जसवंत जयसवाल सदस्य सचिव एवं सहायक विकास विस्तार अधिकारी अंकित कुमार मिंज नोडल अधिकारी सहित अन्य 5 खंड स्तरीय सदस्य शामिल हैं।

इसी तरह जनपद पंचायत लखनपुर में पीएमयू के अध्यक्ष सीईओ जनपद पंचायत वेद प्रकाश पांडेय, सदस्य सचिव अनुविभागीय अधिकारी (ग्रामीण यांत्रिकी सेवा) दिलीप मिंज, और नोडल अधिकारी मंडल संयोजक अरविंद गुप्ता, सहित अन्य 5 सदस्य, जनपद पंचायत उदयपुर में पीएमयू के अध्यक्ष सीईओ जनपद पंचायत अध्यक्ष वेद प्रकाश गुप्ता, सचिव कार्यक्रम अधिकारी, मनरेगा सुनिल कुमार मिश्रा और नोडल प्रभारी ब्लॉक कॉर्डिनेटर, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण कुमारी रूबीना खान सहित 5 अन्य सदस्य होंगे।

जनपद पंचायत लुण्ड्रा में पीएमयू के अध्यक्ष सीईओ जनपद पंचायत अमन कुमार यादव, नोडल अनुविभागीय अधिकारी आरईएस धनेश्वरी टोप्पो, सदस्य सचिव कार्यक्रम अधिकारी देव प्रसाद सिंह, सहित अन्य 6 सदस्य, जनपद पंचायत बतौली में पीएमयू के अधक्ष्य सीईओ जनपद पंचायत लक्ष्मी नारायण सिदार, सदस्य सचिव अनुविभागीय अधिकारी आरईएस चन्द्रभान कुमार, नोडल अधिकारी विकासखण्ड समन्वयक (पीएमएवाईजी)  रविन्द्र प्रताप सिंह, सहित अन्य 4 सदस्य, जनपद पंचायत सीतापुर में पीएमयू के अध्यक्ष सीईओ जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रवण कुमार मरकाम, सदस्य सचिव अनुविभागीय अधिकारी आरईएस अमित मिश्रा और नोडल विकासखण्ड समन्वयक (पीएमएवाईजी) अनुभव जायसवाल सहित अन्य 4 सदस्य शामिल होंगे। जनपद पंचायत मैनपाट में पीएमयू के अध्यक्ष सीईओ जनपद पंचायत महेंन्द्र खाण्डेकर, सदस्य सचिव कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा) हेमन्त लकड़ा और नोडल विकासखण्ड समन्वयक (आवास) भुनेश्वर सिंह उइके एवं 7 सदस्य कार्यक्रम प्रबंधन इकाई में शामिल होंगे।

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad Ad

Leave a Comment