छत्तीसगढ़ Bilaspur

प्रदेश में स्वाइन फ्लू से हुई 7 लोगों की हुई मौत, 20 दिन में मिले 144 मरीज

by admin on | Sep 6, 2024 07:46 AM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


प्रदेश में स्वाइन फ्लू से हुई 7 लोगों की हुई मौत, 20 दिन में मिले 144 मरीज

बिलासपुर - : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्वाइन फ्लू बढ़ता ही जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने रोकथाम के लिए प्रभावी कदम नहीं उठाया गया तो एन1 एच1 वायरस बेकाबू हो सकता है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए नियंत्रण के काम में तेजी लाई गई है। जिलेवासियों को सलाह दी जा रही है कि वे सावधानी बरतें और गाइडलाइन का पालन करें। इसके 20 दिन में जिले में 144 मरीज मिले हैं। इनमें से सात की मौत हो चुकी है। गुरुवार को तीन नए मरीज की पहचान की गई है। साफ है कि लगातार स्वाइन फ्लू के मरीज मिल रहे हैं और जैसे-जैसे मरीज बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे वायरस भी मजबूत होता जा रहा है और संपर्क में आने वालों को संक्रमित कर रहा है।

मौजूदा स्थिति में 47 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों के माध्यम से इलाज चल रहा है। इनमें से दस से ज्यादा मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। बढ़ते मामलों को देखते हुए ही सीएमएचओ डा़ प्रभात श्रीवास्तव ने जिलेवासियों को सलाह दी है कि गाइडलाइन का पालन करें और बीमारियों से बचने के लिए सावधानी बरतें।

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad Ad

Leave a Comment