by admin on | Sep 5, 2024 06:03 AM
अम्बिकापुर:- छात्र छात्राओं कों आवश्यक विधिक जानकारियों से अवगत कराने, महिला सुरक्षा सम्बन्धी जानकारियों से अवगत कराने, नवीन कानूनों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने, साइबर ठगी की घटनाओ से अवगत कराकर साइबर अपराधों में कमी लाने एवं यातायात के नियमो के प्रति जागरूकता उत्पन्न किये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री योगेश पटेल द्वारा पुलिस टीम कों स्कूल/कॉलेज जाकर छात्र छात्राओं कों जन जागरूकता शिविर के माध्यम से जागरूक किये जाने हेतु निर्देशित किया गया हैं, इसी क्रम में गत दिवस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह ढिल्लों के उपस्थिति में थाना कोतवाली पुलिस टीम, यातायात शाखा पुलिस टीम एवं पुलिस मितान के सदस्यों द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर में जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के दौरान पुलिस टीम द्वारा अभिव्यक्ति ऐप, साइबर सुरक्षा के उपाय, और महिला हेल्पलाइन के उपयोग के बारे में जानकारी देकर छात्राओं को सशक्त बनाया गया। साथ ही साइबर खतरों के प्रति सचेत रहते हुए, छात्राओं को अपने अधिकारों और सुरक्षा उपायों की जानकारी प्रदान की गई।