by admin on | Jun 25, 2024 03:53 PM
नई दिल्ली: रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब से दिल्ली में मुलाकात की है। उनके साथ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू भी मौजूद रहे।
संसद भवन में छत्तीसगढ़ के सांसदों के साथ मिले मुख्यमंत्री साय
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने संसद भवन में छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित सांसदों के साथ मुलाकात की। साथ ही उन्होंने सांसदों के साथ भोजन भी किया। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व मुख्यमंत्री साय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सौजन्य मुलाकात भी की।