छत्तीसगढ़ Sarguja

सरगुजा पुलिस की विशेष पहल की हो रही सराहना...सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत आमनागरिकों कों किया जा रहा जागरूक!

by admin on | Jan 12, 2025 06:37 PM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


सरगुजा पुलिस की विशेष पहल की हो रही सराहना...सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत आमनागरिकों कों किया जा रहा जागरूक!

सरगुजा पुलिस की विशेष पहल की हो रही सराहना...सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत आमनागरिकों कों किया जा रहा जागरूक!

युवा दिवस पर सरगुजा पुलिस द्वारा वेलोसिटी एजुकेशन संस्थान में सड़क सुरक्षा से संबंधित चित्रकला प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।

यातायात पुलिस द्वारा बच्चों कों सड़क सुरक्षा का महत्त्व बताकर यातायात नियमो के पालन किये जाने हेतु किया गया प्रोत्साहित।


अम्बिकापुर -: सरगुजा पुलिस द्वारा 36 वाँ सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत आमनागरिकों कों जागरूक करने लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, इसी क्रम मे सरगुजा पुलिस द्वारा अनूठी पहल करते हुए बच्चों कों यातायात नियमो के बारे मे बताकर परिजनों कों बच्चों के माध्यम से यातायात के नियमो का पालन कराने हेतु युवा दिवस के मौक़े पर यातायात पुलिस एवं पुलिस मितान के संयुक्त टीम द्वारा आज दिनांक कों वेलोसिटी एजुकेशन संस्थान के नौनिहालो कों चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से सड़क सुरक्षा की थीम पर अपने अपने विचार प्रस्तुत करने हेतु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।


सड़क सुरक्षा थीम पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम मे संस्थान के सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिए एवं सड़क सुरक्षा के महत्त्व कों अपने चित्रकला के माध्यम से प्रस्तुत किया गया, यातायात पुलिस टीम द्वारा बच्चों कों बतलाया गया कि यातायात के नियमो के पालन से सड़क दुर्घटनाओ मे कमी लाई जा सकती हैं, सभी बच्चे अपने घरों मे अपने माता पिता एवं परिजनों कों वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करने के लिए बोला, बच्चों की बात कों परिजनों द्वारा सहर्ष स्वीकार किया जाता हैं, इसी उद्देश्य से बच्चों मे यातायात नियमो के प्रति जागरूकता उत्पन्न कर वाहन चालकों कों सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने की अनूठी पहल शुरू की गई। कार्यक्रम मे पुलिस मितान के सदस्यों द्वारा यातायात के नियमो का महत्त्व बताकर बच्चों कों जागरूक किया गया साथ ही प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले सभी बच्चों कों सड़क सुरक्षा माह के समापन अवसर पर पुरुस्कृत कर प्रोत्साहित किया जायगा, उक्त कार्यक्रम के आगामी क्रम मे दिनांक 16/01/25 कों गाँधी स्टेडियम अम्बिकापुर मे सड़क सुरक्षा जागरूकता से सम्बंधित रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जायगा, कार्यक्रम के समय की सूचना अलग से जारी की जायगी, कार्यक्रम मे 05 वर्ष से लेकर 14 वर्ष के बच्चों ने भाग लिया एवं उपरोक्त प्रतियोगिता मे लगभग 40 बच्चों ने चित्रकला के माध्यम से जागरूकता सन्देश भी दिया। सम्पूर्ण कार्यक्रम के यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षक तृप्ति सिंह राजपूत, वेलोसिटी एजुकेशन संस्थान के डाइरेक्टर श्री सुमित श्रीवास्तव, अर्चिता सिन्हा, आरक्षक अमन मानिकपुरी, पुलिस मितान विक्की गुप्ता, श्रुति तिवारी, बसंत श्रीवास्तव ,दीपक शर्मा, आर्यन पांडे ,श्रेयांश तिवारी सहित यातायात शाखा के पुलिस अधिकारी कर्मचारी एवं संस्थान के शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।

Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad

Leave a Comment