छत्तीसगढ़ Sarguja

दो घरों में चोरी के बाद जेवरातों को जमीन खोद छिपा दिया था चोरों ने

by admin on | Jun 20, 2024 06:06 PM

Share: Facebook | twitter | whatsapp linkedIn


दो घरों में चोरी के बाद जेवरातों को जमीन खोद छिपा दिया था चोरों ने

अंबिकापुर :- अंबिकापुर के नवापारा मोहल्ले में दो घरों में हुई लाखों की चोरी का राजफाश पुलिस ने कर दिया है। मध्यप्रदेश के कोतमा निवासी मो. साकिर तथा उसके दोस्त मो सैफ अली उर्फ राजा ने चोरी की घटना कारित की थी। इन दोनों ने चोरी के जेवरातों को जमीन खोदकर छिपा दिया था। पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार कर चोरी के जेवरात तथा नकदी बरामद कर लिया है। घटना में प्रयुक्त कार को भी जब्त किया गया है।100 से अधिक सीसी कैमरों के फूटेज चेक करने के बाद पुलिस , आरोपितों तक पहुंची। जानकारी के अनुसार अंबिकापुर के नवापारा निवासी अधिवक्ता कपिल देव प्रजापति तथा सुनील मिश्रा के सूने घर में बीते 22 अप्रैल 2024 को चोरी की घटना हुई थी। लाखों रुपये के जेवरात तथा नकदी चोरों ने पार कर दी थी। पुलिस ने जांच शुरू की तो घटनास्थल के आसपास के 100 से अधिक सीसी कैमरों का फूटेज चेक किया गया। घटना दिवस को घटनास्थल के आसपास मारूति जेन कार नंबर सीजी 16 बी 1160 संदिग्ध स्थिति में नजर आई। वाहन के संबंध में जानकारी एकत्रित कर वाहन स्वामी मो. शाहिद निवासी वार्ड नंबर 14 शारदा मंदिर मनेन्द्रगढ़ कोरिया की तलाश कर घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किया गया।

वाहन स्वामी द्वारा बताया गया कि बीते 22 अप्रैल 2024 को अपने जीजा मो. सकिर के दोस्त राजा उर्फ शैफ अली को कोतमा जाने हेतु कार दिया था। यह महत्त्वपूर्ण जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मो. साकिर और राजा उर्फ सैफ की खोजबीन शुरू की। मो. साकिर को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर अपना नाम मो. साकिर (38) वार्ड नंबर एक सेंट जोंस विद्यालय थाना कोतमा मध्यप्रदेश का होना बताया। उसने अपने साथी राजा उर्फ सैफ के साथ मिलकर नवापारा में कार से आकर दो सूने मकान में चोरी करना स्वीकार किया। आरोपित मो. साकिर के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार मारूति जेन , ताला तोड़ने में प्रयुक्त हथियार, घटना के दौरान रखा मोबाईल एवं दो हजार रूपये नकद जब्त किया गया। उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया था। उसने चोरी के जेवरातों को अपने साथी मो. सैफ को देना बताया था। मामले के आरोपित मो. सैफ अली (28) निवासी फ़िल्टर टोला थाना कोतमा मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया गया। उसने मो. साकिर के साथ मिलकर घटना कारित करना स्वीकार किया। चोरी के गहनो को कोतमा में अपने खाली जमीन में खोदकर छिपा कर रखना बताया। उसके बताए अनुसार चोरी के सोने, चांदी के जेवरात व दो हजार रुपये नकद बरामद किया गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, उप निरीक्षक अश्वनी दीवान, सहायक उप निरीक्षक अनिल पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक अजीत मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक विवेक पाण्डेय, आरक्षक सत्येंद्र दुबे, संजीव चौबे, राहुल सिंह,अतुल सिंह, बृजेश राय, ऋषभ सिंह शामिल रहे।



Search
Recent News
Popular News
Trending News
Ad Ad

Leave a Comment